बक्सर: दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. यदि 2020 से पहले एनडीए टूट गई तो, इसका नुकसान बीजेपी, जदयू और लोजपा तीनों को उठाना पड़ेगा. ऐसे में राज्य में न तो बीजेपी सरकार बना पाएगी न ही जदयू.
'ट्रेन अब स्टेशन से खुल चुकी है'
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की ओर से बार-बार नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिए जाने पर जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि अब ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी है. अपने मंजिल पर पहुंच भी गई है. ऐसी स्थिति में इस तरह का ऑफर देने का कोई मतलब नहीं बनता है.
'एनडीए कर चुकी है सीटों को बटवारा'
जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि जो लोग गठबंधन टूटने का दावा कर रहे हैं, उनका दावा जमीन पर कहीं दिख नहीं रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अब सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड़ पर आ गई है. वहीं, लोजपा का ओर से बार-बार महागठबंधन के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रेशर बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीए में आंतरिक रूप से सीटों की बंटवारा हो चुका है. कुछ नेता बस यूं ही हवा में बयानबाजी कर रहे हैं.