बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी में टूट के बाद जेडीयू नेता खासे उत्साहित हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें सियासत में नाबालिग तक बता दिया. वहीं, जिले में जेडीयू के नेता स्थानीय नेताओं पर टिप्पणी करने के बजाए तेजस्वी यादव को टारगेट कर आरजेडी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में हुई टूट से जेडीयू नेता उत्साहित हैं. जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सियासत में अभी नाबालिग बच्चे हैं, जबकि नीतीश कुमार अनुभवी शिक्षक. जेडीयू नेता ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी और तेज प्रताप यादव भ्रष्टाचार के मामले में नीतीश कुमार को चुनौती जरूर दे सकते हैं. लेकिन विकास के मामले में विपक्ष में ऐसा एक भी नेता नहीं है जो नीतीश कुमार को चुनौती दे सके.
'नीतीश भी रह चुके हैंं लालू के साथ'
जेडीयू के आरजेडी नेताओं पर लगातार हमले का कांग्रेस ने बचाव किया है. कांग्रेस नेता गोपाल त्रिवेदी ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए लालू यादव की याद दिलाई है. उन्होंने कहा कि जिस नेता प्रतिपक्ष को जेडीयू नेता नाबालिग बता रहे हैं, वही नीतीश कुमार के महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. खुद सीएम नीतीश कुमार लालू यादव के साथ रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद प्रमोशन पाकर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे.