ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA ने CM नीतीश पर लगाया BJP के दबाव में काम करने का आरोप, JDU ने कह दी ये बड़ी बात

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 2:29 PM IST

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में सर्दी के मौसम में सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर हमला किया और कहा कि बिहार की एनडीए सरकार में नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में है, जिसके जवाब में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सफाई दी है. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

बक्सर: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप पर लगाया है. सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Sanjay Tiwari attack on BJP) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के दबाव में है. बीजेपी के नेता जनता के साथ न्याय नहीं करने दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश के पिता को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने पर बिफरे पूर्व IPS, राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर की जांच की मांग

''बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है और इस पार्टी के नेता जनता के साथ कभी भी न्याय नहीं कर सकते हैं. देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है. केंद्र में बीजेपी ने दूसरी बार वापसी की, उसके बाद भी किसानों, व्यापारियों और बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं हुआ.''- संजय तिवारी, विधायक, कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस विधायक के इस आरोप के बाद 2 दिवसीय दौरे पर बक्सर आए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस पर पलटवार किया (JDU Counter Attack on Congress MLA statement in Buxar) और कहा कि किसी के दबाव में नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्र होकर काम कर रहे हैं. 5 सालों तक उनके ही नेतृत्व में सरकार चलेगी. नीतीश कुमार एनडीए के भी सर्वमान्य एवं लोकप्रिय नेता हैं.

ये भी पढ़ें- 'CM नीतीश ने पूरे बिहार में फैलाया कोरोना...' : RJD का बड़ा आरोप

''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के सबसे सर्वमान्य नेता हैं और वो किसी के दबाव में नहीं हैं. पांच सालों तक उनके नेतृत्व में यह सरकार चलेगी और वह स्वतंत्र होकर जनता के हित में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.''- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश, अध्यक्ष

कांग्रेस और जेडीयू में जुबानी जंग

बता दें कि बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 73 विधायकों की धौंस दिखाकर बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर दबाव बनाए हुए हैं, जिसके कारण नीतीश कुमार स्वतंत्र होकर जनता के हित में काम नहीं कर पा रहे हैं. जिसके बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप पर लगाया है. सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Sanjay Tiwari attack on BJP) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के दबाव में है. बीजेपी के नेता जनता के साथ न्याय नहीं करने दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश के पिता को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने पर बिफरे पूर्व IPS, राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर की जांच की मांग

''बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है और इस पार्टी के नेता जनता के साथ कभी भी न्याय नहीं कर सकते हैं. देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है. केंद्र में बीजेपी ने दूसरी बार वापसी की, उसके बाद भी किसानों, व्यापारियों और बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं हुआ.''- संजय तिवारी, विधायक, कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस विधायक के इस आरोप के बाद 2 दिवसीय दौरे पर बक्सर आए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस पर पलटवार किया (JDU Counter Attack on Congress MLA statement in Buxar) और कहा कि किसी के दबाव में नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्र होकर काम कर रहे हैं. 5 सालों तक उनके ही नेतृत्व में सरकार चलेगी. नीतीश कुमार एनडीए के भी सर्वमान्य एवं लोकप्रिय नेता हैं.

ये भी पढ़ें- 'CM नीतीश ने पूरे बिहार में फैलाया कोरोना...' : RJD का बड़ा आरोप

''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के सबसे सर्वमान्य नेता हैं और वो किसी के दबाव में नहीं हैं. पांच सालों तक उनके नेतृत्व में यह सरकार चलेगी और वह स्वतंत्र होकर जनता के हित में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.''- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश, अध्यक्ष

कांग्रेस और जेडीयू में जुबानी जंग

बता दें कि बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 73 विधायकों की धौंस दिखाकर बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर दबाव बनाए हुए हैं, जिसके कारण नीतीश कुमार स्वतंत्र होकर जनता के हित में काम नहीं कर पा रहे हैं. जिसके बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.