ETV Bharat / state

देखिये तस्वीरें: ट्रेन का इंतजार है, बेरोजगारों की कतार है

ट्रेन के इंजनों पर खड़े होकर सफर कर रहे छात्र पवन कुमार और रोहित ने बताया कि हमें कल रात से ही बैठने तक की जगह नहीं मिल पाई है. पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारने के बाद परीक्षा खत्म होते ही सबको घर जाना था. लेकिन कोई साधन नहीं मिल रहा था. ऐसे में जिसको जहां जगह मिली वह वहां खड़ा होकर गया.

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 7:29 PM IST

buxar
ट्रेन के इंजनों पर खड़े होकर सफर कर रहे छात्र

बक्सर: सरकारी नौकरी के लिए आज का युवा कितना बेबस और लाचार है. इसकी एक तस्वीर बक्सर से सामने आई है. जहां सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बक्सर आए छात्र यहां के रेलवे स्टेशन पर बेबस नजर आए. न तो उनके लिए समय पर कोई ट्रेन थी और न ही बैठने के लिए प्लेटफॉर्म पर जगह. लिहाजा छात्र प्लेटफॉर्म से रेल पटरियों तक बैठने को बेबस और ट्रेन में जगह नहीं मिलने से इंजन पर यात्रा करने के लिए लाचार दिखे.

रेल के सभी नियम तार-तार
खास बात यह है कि रेल प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधा नहीं होने की वजह से छात्रों को मजबूरी में रेल अधिनियमों को नजरअंदाज करना पड़ा. ऐसे में छात्रों को घर पहुंचने के लिए ट्रेन के इंजन से लेकर पैदानों पर खड़े होकर सफर करना पड़ा.

3
प्लेटफॉर्म पर उमड़ी छात्रों की भीड़

बेबस दिखा रेल प्रशासन
छात्रों के मुताबिक घर जाने के लिए उनके पास कोई और रास्ता नहीं था. इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. वहीं, छात्रों की भारी भीड़ के आगे रेल प्रशासन भी बेबस दिखा. किसी भी तरह की कोई व्यवस्था छात्रों के लिए नहीं की गई थी. जबकि रेल प्रशासन को पहले से ही इसकी जानकारी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'परीक्षा के समय स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए'
आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने कहा छात्रों को सुरक्षित भेजने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. वहीं, ट्रेन के इंजनों पर खड़े होकर सफर कर रहे छात्र पवन कुमार और रोहित ने बताया कि हमें रात से ही बैठने तक की जगह नहीं मिल पाई है. छात्रों ने कहा कि सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए. इस तरह की परीक्षाओं के वक्त स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए.

3
ट्रैक पार कर ट्रेन में बैठते छात्र

खुले आसमान में कटी रात
पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारने के बाद परीक्षा खत्म होते ही छात्रों को घर जाना था. लेकिन ट्रेन के अलावा कोई दूसरा साधन नहीं मिल रहा था. ऐसे में जिसको जहां जगह मिली वह वहां खड़ा होकर चल दिया.

buxar
ट्रेन के इंजनों पर खड़े होकर सफर करते छात्र

अधिकारियों के सामने उड़ी रेल नियमों की धज्जियां
बता दें कि 29 परीक्षा केन्द्रों पर 16 हजार से अधिक छात्र सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे छात्र रेल अधिकारियों के सामने ही बक्सर स्टेशन पर रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. छात्रों की भीड़ की वजह से बक्सर रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. इसको लेकर जब आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर जवाहर लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छात्रों को सुरक्षित घर भेजने लिए रेल पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.

बक्सर: सरकारी नौकरी के लिए आज का युवा कितना बेबस और लाचार है. इसकी एक तस्वीर बक्सर से सामने आई है. जहां सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बक्सर आए छात्र यहां के रेलवे स्टेशन पर बेबस नजर आए. न तो उनके लिए समय पर कोई ट्रेन थी और न ही बैठने के लिए प्लेटफॉर्म पर जगह. लिहाजा छात्र प्लेटफॉर्म से रेल पटरियों तक बैठने को बेबस और ट्रेन में जगह नहीं मिलने से इंजन पर यात्रा करने के लिए लाचार दिखे.

रेल के सभी नियम तार-तार
खास बात यह है कि रेल प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधा नहीं होने की वजह से छात्रों को मजबूरी में रेल अधिनियमों को नजरअंदाज करना पड़ा. ऐसे में छात्रों को घर पहुंचने के लिए ट्रेन के इंजन से लेकर पैदानों पर खड़े होकर सफर करना पड़ा.

3
प्लेटफॉर्म पर उमड़ी छात्रों की भीड़

बेबस दिखा रेल प्रशासन
छात्रों के मुताबिक घर जाने के लिए उनके पास कोई और रास्ता नहीं था. इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. वहीं, छात्रों की भारी भीड़ के आगे रेल प्रशासन भी बेबस दिखा. किसी भी तरह की कोई व्यवस्था छात्रों के लिए नहीं की गई थी. जबकि रेल प्रशासन को पहले से ही इसकी जानकारी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'परीक्षा के समय स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए'
आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने कहा छात्रों को सुरक्षित भेजने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. वहीं, ट्रेन के इंजनों पर खड़े होकर सफर कर रहे छात्र पवन कुमार और रोहित ने बताया कि हमें रात से ही बैठने तक की जगह नहीं मिल पाई है. छात्रों ने कहा कि सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए. इस तरह की परीक्षाओं के वक्त स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए.

3
ट्रैक पार कर ट्रेन में बैठते छात्र

खुले आसमान में कटी रात
पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारने के बाद परीक्षा खत्म होते ही छात्रों को घर जाना था. लेकिन ट्रेन के अलावा कोई दूसरा साधन नहीं मिल रहा था. ऐसे में जिसको जहां जगह मिली वह वहां खड़ा होकर चल दिया.

buxar
ट्रेन के इंजनों पर खड़े होकर सफर करते छात्र

अधिकारियों के सामने उड़ी रेल नियमों की धज्जियां
बता दें कि 29 परीक्षा केन्द्रों पर 16 हजार से अधिक छात्र सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे छात्र रेल अधिकारियों के सामने ही बक्सर स्टेशन पर रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. छात्रों की भीड़ की वजह से बक्सर रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. इसको लेकर जब आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर जवाहर लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छात्रों को सुरक्षित घर भेजने लिए रेल पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.

Intro:सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों ने उड़ाया रेल अधिनियमो का धज्जिया ,ट्रेन के इंजन से लेकर पैदानो पर खड़ा होकर किया सफर,छात्रों के भीड़ के आगे बेवस दिखा रेल प्रशासन


Body:बक्सर रेलवे स्टेशन पर सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों ने खूब उड़ाया रेल अधिनियमो का धज्जिया,ट्रेन के इंजनों पर खड़ा होकर यात्रा कर रहे छात्रों ने कहा नही है,कोई दूसरा विकल्प परीक्षा के दिन चलना चाहिए स्पेशल ट्रेन।



बक्सर-सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों के आगे बेबस दिखा रेल प्रशासन,रेल पुलिस के सामने ही ट्रेन के इंजनों पर खड़ा होकर जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखे परीक्षार्थी,आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कहा छात्रों को सकुशल भेजने के लिए हम सब है,प्रयासरत


V1-बक्सर जिलां में बने 29 परीक्षा केन्द्रों पर 16 हजार से अधिक छात्र सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए,परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे छात्रों ने,बक्सर स्टेशन पर तमाम रेल आधीनियमो का धज्जिया उड़ाते हुए,ट्रेन के इंजन से लेकर पायदान पर खड़ा होकर जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखे,बक्सर स्टेशन पर रेल अधिकारियों के सामने ही छात्रों द्वारा रेल अधिनियमो का उलंघन करने को लेकर जब आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर जवाहर लाल से पूछा गया तो इन्होंने कहा कि छात्रों को सकुशल घर भेजने लिए रेल पुलिस प्रयासरत है,


byte जवाहर लाल इंस्पेक्टर आरपीएफ

V2-वही ट्रेन के इंजनों पर खड़ा होकर सफर कर रहे छात्र पवन कुमार ,एवं एवं रोहित कुमार ने बताया कि कल रात से ही बैठने तक का जगह नही मिल पाया है,पूरी रात खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के बाद , परीक्षा खत्म होते सबको अब घर जाने की चिंता है,लेकिन कोई साधन नही मिल रहा है,दूर दराज के इलाकों से चलकर हम लोग आए है,ऐसे में जिसको जंहा जगह मिल रहा है,वहां खड़ा होकर जा रहा है,सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए ,और इस तरह की परीक्षा जब भी स्पेशल परीक्षा ट्रेन चलवानी चाहिए।

BYTE -पवन कुमार परीक्षार्थी
BYTE-रोहित कुमार परीक्षार्थी




Conclusion:गौरतलब है,की सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों की भीड़ के कारण बक्सर रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे शहर में जाम की स्थितो बनी रही।
Last Updated : Jan 12, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.