ETV Bharat / state

एड्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त बनाने का रखा लक्ष्य - एड्स रोकथाम अभियान

स्वास्थ्य विभाग ने 2020 तक एड्स के न्यू इम्फेक्शन को रोकने और साल 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है.

stop AIDS campaign in buxar
बक्सर में एड्स रोकथाम अभियान
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 11:09 AM IST

बक्सर: जिले में एड्स के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसको रोकने के लिए विभाग की ओर से मरीजों के बीच जागरुकता फैलाने का काम शुरू हो गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग एड्स के रोकथाम को लेकर अप्रैल महीने से जागरुकता अभियान चलाएगा.

अप्रैल से शुरू होगा अभियान
बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने से अभियान के तहत एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी प्रति दिन 4 घंटे फील्ड और 4 घंटे कार्यालय में बिताएंगे. ताकि 2020 तक एचआईवी के न्यू इंफेक्शन को रोकने का लक्ष्य पूरा किया जा सके.

देंखे रिपोर्ट

2020 में एड्स के मिले 7 नए मरीज
बक्सर सदर अस्पताल में एचआईवी सेंटर पर मौजूद डॉक्टर एस के दास ने बताया कि वर्ष 2019 में बक्सर सदर अस्पताल में 119 मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 20 दिनों के अंदर एड्स के 7 और नए मरीज मिले हैं. ऐसे में विभाग ने 2020 तक एड्स के न्यू इम्फेक्शन को रोकने और साल 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है.

बक्सर: जिले में एड्स के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसको रोकने के लिए विभाग की ओर से मरीजों के बीच जागरुकता फैलाने का काम शुरू हो गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग एड्स के रोकथाम को लेकर अप्रैल महीने से जागरुकता अभियान चलाएगा.

अप्रैल से शुरू होगा अभियान
बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने से अभियान के तहत एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी प्रति दिन 4 घंटे फील्ड और 4 घंटे कार्यालय में बिताएंगे. ताकि 2020 तक एचआईवी के न्यू इंफेक्शन को रोकने का लक्ष्य पूरा किया जा सके.

देंखे रिपोर्ट

2020 में एड्स के मिले 7 नए मरीज
बक्सर सदर अस्पताल में एचआईवी सेंटर पर मौजूद डॉक्टर एस के दास ने बताया कि वर्ष 2019 में बक्सर सदर अस्पताल में 119 मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 20 दिनों के अंदर एड्स के 7 और नए मरीज मिले हैं. ऐसे में विभाग ने 2020 तक एड्स के न्यू इम्फेक्शन को रोकने और साल 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है.

Intro:बक्सर जिलां में बढ़ रहे एड्स मरीजो की संख्या से परेशान है, स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारी,20 दिनों में 7 नए एड्स मरीजो के मिलने से मची हड़कम्प,


Body:बर्ष 2019 में भी बक्सर सदर अस्पताल में आने वाले मरीजो में 119 मरीज पाए गए थे,एचआईवी पॉजिटिव,तो बिभाग ने कहा लोगो मे बढ़ी है,जागरूकता



बक्सर-बढ़ रहे एड्स मरीजो की संख्या को रोकने एवं लोगो को जागरूक करने के लिए, बिभाग अप्रैल महीना से युद्धस्तर पर जेल के अंदर से लेकर बाहर तक चलाएगा अभियान ,बर्ष 2020 के अंत तक एड्स का न्यू इम्फेक्शन रोकने का रखा गया है,लक्ष्य


V1-बक्सर जिलां में लगातार बढ़ रहे एड्स मरीजो की संख्या से स्वास्थ्य बिभाग के कर्मी भी हैरान है,बर्ष 2019 में जंहा सदर अस्पताल में आने वाले मरीजो में से 119 मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे,वही साल 2020 के जनवरी माह में ही 20 दिनों के अंदर 7 नए एचआईवी पॉजिटिव मरीजो के मिलने से बिभाग में हड़कम्प मची हुई है।

V2-बक्सर को एड्स मुक्त बनाने के लिए ,स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारी भले ही, युद्धस्तर पर अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने में लगे हुए है,लेकिन लगातर बढ़ रहे इनके संख्या से स्वास्थ्य बिभाग के कर्मी भी हैरान है,मिली जनकारी के अनुसार ,अब अप्रैल महीना से एड्स के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए, स्वास्थ्य बिभाग के कर्मी 4 घण्टा प्रति दिन फील्ड में, और 4 घण्टा कार्यालय में बिताएंगे, ताकि 2020 तक एचआईवी के न्यू इम्फेक्शन को रोकने ,का जो लक्ष्य रखा गया है,उसे प्राप्त किया जा सके।


V3-बक्सर सदर अस्पताल में एचआईवी सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी एस के दास, ने बताया कि 20 दिन के अंदर, 7 नए एड्स के मरीज मिले है,बिभाग द्वारा 2020 तक न्यू इम्फेक्शन,रोकने का एवं साल 2030 तक बक्सर को एड्स मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, इस दिशा में, युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगो मे जागरूकता बढ़ी है,और लोग शर्म त्यागकर जांच करवाने आ रहे है,इसी कारण आंकड़े भी बढ़ रहे है।

byte एस के दास स्वास्थ्य कर्मी एचआईवी सेंटर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.