बक्सर: जिला में रविवार को कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी अमन समीर की पहल पर जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की जांच शुरू की गई है. साथ ही साथ बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए कई जगहों पर भवन को चिन्हित किया गया.
इस कड़ी में जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, डुमराव अनुमंडल के एसडीएम हरेंद्र राम और बक्सर अनुमंडल के एसडीएम केके उपाध्याय ने अलग-अलग प्रखंड में 4 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. साथ ही लोगों को जल जीवन हरियाली योजना के तहत निजी जमीन पर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया.
4 किसानों ने लगाए 800 पौधे
सदर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के कुलड़िया गांव में पहुंचे एसडीएम केके उपाध्याय, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह और मुखिया अनिल यादव ने भूमि पूजन कर पंचायत भवन की नींव रखी. इस दौरान एसडीएम और पंचायत के मुखिया ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को भी निजी जमीन पर इसके लिए प्रेरित किया. अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि से प्रेरित होकर गांव के 4 किसान चंद्रमा यादव, परमानंद यादव, ईश्वर चंद यादव और विनोद यादव ने 2 एकड़ भूमि पर 800 पौधे लगाए. साथ ही अन्य किसानों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही.
क्या कहते हैं अधिकारी?
पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास करने के बाद एसडीएम केके उपाध्याय ने कहा कि यह सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है. पंचायत सरकार भवन बन जाने से अब सारे काम पंचायत में ही होने लगेगा. उन्हें प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. साथ ही आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा, लोगों की तकलीफें दूर होगी और विकास के नए रास्ते खुलेंगे. वहीं उन्होंने कहा की अधिक से अधिक लोग निजी जमीन पर पौधारोपण करें. इसके लिए सरकार अनुदान भी दे रही है. जो भी किसान एक यूनिट अर्थात 200 पौधा लगाएंगे उनको 5 वर्षों तक 1452 रुपए प्रति माह पौधे की देख रेख के लिए दिया जाएगा. साथ ही उन पौधों को जीवित रखने के लिए 21,000 रुपये चापाकल लगाने के लिए दिया जाएगा.
मुखिया बनाएंगे रिकार्ड
पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास के बाद मुखिया अनिल यादव ने कहा कि वो सबसे कम समय में इस योजना को पूरा करने का रिकॉर्ड बनाएंगे. साथ ही अपने इसी कार्यकाल में इस पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि 1 पंचायत सरकार भवन पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. जहां पंचायत से जुड़े सभी कार्य होंगे.