बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट समेत बिहार के 71 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया 28 अक्टूबर को समाप्त हो गई. वहीं, पहले चरण के चुनाव के साथ ही जिले के 60 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब सभी उम्मीदवारों की निगाहें 10 नवंबर को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई है.
55.59% मतदाताओं ने किया मतदान
कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जिले के 1,844 मतदान केंद्रों पर 55. 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिला प्रशासन की ओर से स्वीप के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया था. उससे जागरूक होकर मतदाताओं ने इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट
202 राजपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार विश्वनाथ राम ने कहा कि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला के प्रति लोगों में आक्रोश था. इसका फायदा महागठबंधन के नेताओं को मिला. मतदाताओं ने महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में एक तरफा मतदान किया है. बता दें कि पहले चरण के मतदान की समाप्ति के बाद सभी उम्मीदवार अपने जातीय समीकरण के आधार पर हार जीत का अनुमान करने में लगे हुए हैं. देखने वाली बात यह होगी कि, जब 10 नवंबर को परिणाम आता है तो किसे जीत मिलती है.