ETV Bharat / state

Buxar News: रास्ता अतिक्रमित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:28 PM IST

बक्सर में रास्ते का अतिक्रमण कर लेने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग (Firing in road dispute in Buxar) की. जांच में पुलिस जुटी हुई है. दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर से एक दूसरे पर हमला किया गया. इसमें दो लोगों का सिर फट गया है. स्थानीय लोगों ने कहा एक पक्ष की ओर से हवा में 5 राउंड गोली चलाई गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सरः बिहार के बक्सर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि छोटे-छोटे विवाद में भी गोली चलाने से परहेज नहीं कर रहे है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर बांध में रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight in road dispute in Buxar) हुई. देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इसमें एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए हवा में एक के बाद 5 राउंड गोलियां चलाई. इससे अफरातफरी मच गई. वहीं दूसरे पक्ष के पिंकू कुमार सिंह, पिता अनिल कुमार सिंह, धनजी कुमार सिंह, पिता दिनेश कुमार सिंह का सिर फट गया. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी जिसके बाद वहां से सारे अपराधी भाग निकले.

ये भी पढ़ेंः Buxar Crime: जमीन विवाद में युवक को उठाकर कुएं में फेंका, काफी मशक्कत से निकाला, देखें VIDEO

लम्बे समय से चल रहा है विवाद:स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बीएमपी के जवान, समेत कई स्थानीय लोग रास्ते का अतिक्रमण करने का प्रयास लम्बे समय से कर रहे हैं. अपना वर्चस्व कायम करने के लिए, लोग हर बार बाहरी पेशेवर अपराधियों को बुलाते हैं, जो गोली चलाने से परहेज नहीं करते हैं. आज भी उसी रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर विवाद शुरू हुआ. कल रात से ही अपराधियों का जमावड़ा लगा था. समय से पुलिस पहुंच गई नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो जाती पुलिस को आते देख सभी अपराधी भाग निकले.


रास्ते के अतिक्रमण को लेकर मारपीटः वही इस घटना को लेकर औद्योगि गीक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें दो लोगों का सिर फटा है. एक राउंड गोली चलने की सूचना मिल रही है. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्ष के लोग आवेदन देने के लिए थाने पर आए हुए हैं. आवेदन मिल जाने पर कार्रवाई की जाएगी. दोषी चाहे बीएमपी के जवान हो या अन्य कोई भी व्यक्ति उनपर कार्रवाई की जाएगी.

" रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें दो लोगों का सिर फटा है. एक राउंड गोली चलने की सूचना मिल रही है. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्ष के लोग आवेदन देने के लिए थाने पर आए हुए हैं. आवेदन मिल जाने पर कार्रवाई की जाएगी" - मुकेश कुमार, औद्योगिक थाना प्रभारी

बक्सरः बिहार के बक्सर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि छोटे-छोटे विवाद में भी गोली चलाने से परहेज नहीं कर रहे है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर बांध में रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight in road dispute in Buxar) हुई. देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इसमें एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए हवा में एक के बाद 5 राउंड गोलियां चलाई. इससे अफरातफरी मच गई. वहीं दूसरे पक्ष के पिंकू कुमार सिंह, पिता अनिल कुमार सिंह, धनजी कुमार सिंह, पिता दिनेश कुमार सिंह का सिर फट गया. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी जिसके बाद वहां से सारे अपराधी भाग निकले.

ये भी पढ़ेंः Buxar Crime: जमीन विवाद में युवक को उठाकर कुएं में फेंका, काफी मशक्कत से निकाला, देखें VIDEO

लम्बे समय से चल रहा है विवाद:स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बीएमपी के जवान, समेत कई स्थानीय लोग रास्ते का अतिक्रमण करने का प्रयास लम्बे समय से कर रहे हैं. अपना वर्चस्व कायम करने के लिए, लोग हर बार बाहरी पेशेवर अपराधियों को बुलाते हैं, जो गोली चलाने से परहेज नहीं करते हैं. आज भी उसी रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर विवाद शुरू हुआ. कल रात से ही अपराधियों का जमावड़ा लगा था. समय से पुलिस पहुंच गई नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो जाती पुलिस को आते देख सभी अपराधी भाग निकले.


रास्ते के अतिक्रमण को लेकर मारपीटः वही इस घटना को लेकर औद्योगि गीक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें दो लोगों का सिर फटा है. एक राउंड गोली चलने की सूचना मिल रही है. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्ष के लोग आवेदन देने के लिए थाने पर आए हुए हैं. आवेदन मिल जाने पर कार्रवाई की जाएगी. दोषी चाहे बीएमपी के जवान हो या अन्य कोई भी व्यक्ति उनपर कार्रवाई की जाएगी.

" रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें दो लोगों का सिर फटा है. एक राउंड गोली चलने की सूचना मिल रही है. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्ष के लोग आवेदन देने के लिए थाने पर आए हुए हैं. आवेदन मिल जाने पर कार्रवाई की जाएगी" - मुकेश कुमार, औद्योगिक थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.