ETV Bharat / state

बक्सर में किसानों की झोपड़ी में आग, लाखों की संपत्ति राख, 3 मवेशियों की जलकर मौत

बिहार में पड़ रही इस कड़ाके की ठंड के बीच बक्सर में दो किसानों की झोपड़ियों में आग (Fire In Farmer House) लगने की खबर सामने आई है. जिसमें घर के सारे सामान भी जलकर राख हो गए.

V
V
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:24 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर से आगलगी की बड़ी खबर सामने आई है. जहां देर रात जिले के चक्की ओपी क्षेत्र के भोला डेरा गांव (Bhola Dera Village) में दो झोपड़ी में भीषण आग लग (Fire Broke Out In Hut At Buxar) गई. आगलगी की इस घटना में तीन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, देर से पहुंच रहे विमान

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात तकरीबन 10 बजे की है. जहां चंद मिनट में चिंगारी ने भयंकर आग का रूप धारण कर दो किसानों के घरों को जलाकर राख कर दिया. आगलगी की इस घटना में हजारों रुपये नगद, अनाज और कपड़े सहित लाखों के सामान जल कर बर्बाद हो गए. इसके अलावा झोपड़ी में बंधी हुई तीन गायों की भी आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.

इस घटना में भोला डेरा निवासी परशुराम यादव और बलिराम यादव (दोनों के पिता- स्व. जग्गनाथ यादव) का परिवार घर से बेघर हो गया है. पीड़ित लोग किसान परिवार से हैं और इनका भरण पोषण कृषि और मवेशी पालन से ही चलता था.

ये भी पढ़ेंः गया में स्कूल बस ने मासूम बच्ची को रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लगा दी आग

घटना की खबर मिलते ही चक्की ओपी थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं घर से बेघर हुए इस गरीब परिवार को हर स्तर से मदद की आस है. ठंड के मौसम में सिर ढ़कने के लिए जो झोपड़ी का सहारा था, वो भी छिन गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सरः बिहार के बक्सर से आगलगी की बड़ी खबर सामने आई है. जहां देर रात जिले के चक्की ओपी क्षेत्र के भोला डेरा गांव (Bhola Dera Village) में दो झोपड़ी में भीषण आग लग (Fire Broke Out In Hut At Buxar) गई. आगलगी की इस घटना में तीन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, देर से पहुंच रहे विमान

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात तकरीबन 10 बजे की है. जहां चंद मिनट में चिंगारी ने भयंकर आग का रूप धारण कर दो किसानों के घरों को जलाकर राख कर दिया. आगलगी की इस घटना में हजारों रुपये नगद, अनाज और कपड़े सहित लाखों के सामान जल कर बर्बाद हो गए. इसके अलावा झोपड़ी में बंधी हुई तीन गायों की भी आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.

इस घटना में भोला डेरा निवासी परशुराम यादव और बलिराम यादव (दोनों के पिता- स्व. जग्गनाथ यादव) का परिवार घर से बेघर हो गया है. पीड़ित लोग किसान परिवार से हैं और इनका भरण पोषण कृषि और मवेशी पालन से ही चलता था.

ये भी पढ़ेंः गया में स्कूल बस ने मासूम बच्ची को रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लगा दी आग

घटना की खबर मिलते ही चक्की ओपी थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं घर से बेघर हुए इस गरीब परिवार को हर स्तर से मदद की आस है. ठंड के मौसम में सिर ढ़कने के लिए जो झोपड़ी का सहारा था, वो भी छिन गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.