ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर में तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस, फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके.. जांच के आदेश - obscene dance on bhojpuri song in Buxar

बक्सर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा के सामने फायर ब्रिगेड के पुलिस कर्मियों का अश्लील गाने पर डांस का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. वहीं पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में अश्लील गाने पर डांस
बक्सर में अश्लील गाने पर डांस
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:47 PM IST

बक्सर: 15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी का 77 वां वर्षगांठ मना रहा था. शहीदों की श्रदांजलि दी जा रही थी. देशभक्ति गाने युवाओं के रोम-रोम में उत्साह भर रहा था. उसी समय बक्सर में फायरब्रिगेड के पुलिसकर्मी अपने वर्दी को दागदार करते हुए तिरंगे के नीचे खड़ा होकर अश्लील भोजपुरी गीत पर वर्दी में डांस कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: बाबा बिशु राउत मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, भक्तिमय जागरण के नाम पर अश्लीलता

बक्सर में तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस : वायरल हो रहे इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे महकमे में हड़कम्प मच गया है. अब फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी उस व्यक्ति की युद्धस्तर पर तलास करने में जुटे हुए हैं, जिसने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार में स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के कैम्पस में तिरंगे के नीचे खड़ा होकर वर्दी पहने पुलिस कर्मी भोजपुरी अश्लील गीत पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. पास में दो महिला भी सादे लिबास में दिखाई दे रही हैं.

मामले की जांच के लिए टीम गठित : वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने बताया कि, इस तरह की वीडियो की सूचना हमे भी मिला है, लेकिन हमने अभी देखा नहीं है. कल डीएसपी साहब यहां पर आए हुए थे. झंडोतोलन करने के बाद जब हमलोग बाहर काम से निकले, इसी दौरान का वह वीडियो होगा. सभी रंगरूट अभी 25 दिन पहले ही यहां ट्रेनिंग में आये हुए है. अभी तो सैलरी भी नहीं मिली है. मामले की गम्भीरता से जांच कर रहा हूं. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

"वीडियो की सूचना मिली है, हमने अभी देखा नहीं है. कल यहां डीएसपी साहब आए हुए थे. झंडोतोलन के बाद जब हमलोग बाहर निकल गए. उसी दौरान का वीडियो होगा. सभी रंगरूट 25 दिन पहले ही यहां ट्रेनिंग में आये हुए हैं. अभी तो सैलरी भी नहीं मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा."- सत्यदेव कुमार, फायर ब्रिगेड प्रभारी

उठ रहे हैं कई सवाल: गौरतलब है कि बक्सर जिले में फायर ब्रिगेड कर्मियों के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब देखना है कि जांच अधिकारी इस घटना को कितनी गंभीरता से लेते हैं और जांच रिपोर्ट में क्या सामने आता है और क्या कार्रवाई होती है.

बक्सर: 15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी का 77 वां वर्षगांठ मना रहा था. शहीदों की श्रदांजलि दी जा रही थी. देशभक्ति गाने युवाओं के रोम-रोम में उत्साह भर रहा था. उसी समय बक्सर में फायरब्रिगेड के पुलिसकर्मी अपने वर्दी को दागदार करते हुए तिरंगे के नीचे खड़ा होकर अश्लील भोजपुरी गीत पर वर्दी में डांस कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: बाबा बिशु राउत मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, भक्तिमय जागरण के नाम पर अश्लीलता

बक्सर में तिरंगे के नीचे भोजपुरी गाने पर डांस : वायरल हो रहे इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे महकमे में हड़कम्प मच गया है. अब फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी उस व्यक्ति की युद्धस्तर पर तलास करने में जुटे हुए हैं, जिसने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार में स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के कैम्पस में तिरंगे के नीचे खड़ा होकर वर्दी पहने पुलिस कर्मी भोजपुरी अश्लील गीत पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. पास में दो महिला भी सादे लिबास में दिखाई दे रही हैं.

मामले की जांच के लिए टीम गठित : वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने बताया कि, इस तरह की वीडियो की सूचना हमे भी मिला है, लेकिन हमने अभी देखा नहीं है. कल डीएसपी साहब यहां पर आए हुए थे. झंडोतोलन करने के बाद जब हमलोग बाहर काम से निकले, इसी दौरान का वह वीडियो होगा. सभी रंगरूट अभी 25 दिन पहले ही यहां ट्रेनिंग में आये हुए है. अभी तो सैलरी भी नहीं मिली है. मामले की गम्भीरता से जांच कर रहा हूं. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

"वीडियो की सूचना मिली है, हमने अभी देखा नहीं है. कल यहां डीएसपी साहब आए हुए थे. झंडोतोलन के बाद जब हमलोग बाहर निकल गए. उसी दौरान का वीडियो होगा. सभी रंगरूट 25 दिन पहले ही यहां ट्रेनिंग में आये हुए हैं. अभी तो सैलरी भी नहीं मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा."- सत्यदेव कुमार, फायर ब्रिगेड प्रभारी

उठ रहे हैं कई सवाल: गौरतलब है कि बक्सर जिले में फायर ब्रिगेड कर्मियों के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब देखना है कि जांच अधिकारी इस घटना को कितनी गंभीरता से लेते हैं और जांच रिपोर्ट में क्या सामने आता है और क्या कार्रवाई होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.