बक्सर: बिहार के बक्सर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी 8 महीने की दुधमुंही बच्ची की हत्या (Father Murdered Daughter in Buxar) कर दी. साक्ष्य को मिटाने के लिए बोरे में बंद कर शव को धर्मावती नदी में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: डूबने से 8 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ये भी स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार धनसोइ थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के रहने वाला विकास राम कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. लोगों की मानें तो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे बेटी के जन्म लेने के बाद से ही उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी करने की चिंता सता रही थी. जिस वजह से वह काफी डिप्रेशन में था. इसके बाद उसने 8 महीने बेटी की हत्या कर शव को बोर में डालकर ईंट से बांधकर धर्मावती नदी में फेंक दिया.
घर से अचानक बेटी और पति को गायब देखकर आरोपी की पत्नी ने खोजबीन शुरू की. जब पता नहीं चला तो उसने अपने मायके वालों को इस बात की जानकारी दी. बेटी के ससुराल पहुंचे मायके वालों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद मामला का खुलासा हुआ है. आरोपी पिता के बयान के आधर पर धर्मावती नदी से पुलिस ने मासूम के शव को बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, कई घायल
वहीं, इस घटना की पुष्टि करते हुए धनसोइ के प्रभारी थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पिता का नाम विकास राम है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बेटी के जन्म लेने के बाद उसकी शादी-विवाह को लेकर कुछ दिनों से डिप्रेषित था. पहले भी वह खुदकुशी करने का प्रयास कर चुका है. धर्मावती नदी से शव को बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.