बक्सरः 2019 में मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक बड़ी सौगात दी गई. जिसमें 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को साल में 6 हजार रुपये मिलेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिले के हजारों किसान अभी भी वंचित हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह योजना अब तक जमीन पर नहीं उतर पाई है. विभाग के पास इसका कोई जवाब नहीं है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जमीनी जांच करने जब ईटीवी भारत की टीम ग्रामीण इलाकों में जाकर छोटे वर्ग के किसानों से बातचीत की तो, कई किसान ऐसे मिले जिनको आवेदन किए हुए 10 महीना बीत गया. लेकिन इस योजना का लाभ एक बार भी उन्हें नही मिला.
यें भी पढ़ेः प्रदेश भर में CAA और NRC के खिलाफ बंद का दिखा व्यापक असर, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया उत्पात
नहीं मिल रहा किसानों को लाभ
केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जिले के किसानों ने बताया कि 10 महीने पहले ही उन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था. लेकिन अब तक उन्हें इस योजना का लाभ एक बार भी नहीं मिल पाया है. लगातार अधिकारियों के और कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारी कागजात जांच करने की बात कहकर टालमटोल कर देते हैं.
किसान लगाते रहते हैं कार्यालय का चक्कर
किसानों की इस समस्या को लेकर जब जिला कृषि अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक हमारे संवाददाता ने संपर्क किया, तो किसानों के इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था. कागजात जांच के नाम पर यह कहकर टालमटोल कर दिया गया कि किसानों की ओर से आए आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है.