ETV Bharat / state

Buxar News: उत्पाद विभाग ने शराब लदा कंटेनर किया जब्त, 15 घंटे के भीतर मिली दूसरी सफलता

बक्सर में उत्पाद विभाग ने लाखों रुपये मूल्य के शराब लदे कंटेनर को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस महीने अब तक तीन कंटेनर शराब जब्त हो चुके है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में शराब लदा कंटेनर जब्त
बक्सर में शराब लदा कंटेनर जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 2:13 PM IST

बक्सर में कंटेनर से शराब बरामद

बक्सर: बिहार के बक्सर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने वीरकुंवर सिंह सेतु से 12 घण्टे में एक करोड़ से अधिक मूल्य की शराब जब्त की है. जिससे शराब माफियाओ में हड़कम्प मच गया है. पहली कार्रवाई रविवार की शाम उत्पाद विभाग के अधिकारियो ने की. जहां शराब से भरे कंटेनर दिल्ली से मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान बक्सर में जब्त किया गया था. जिस पर 50 लाख रुपये मूल्य की शराब लदा हुआ था. इस कार्रवाई के 12 घण्टे के अंदर उत्पाद विभाग की पुलिस ने दूसरी कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 70-80 लाख रुपये मूल्य की शराब लदा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Buxar News: 40 कार्टन शराब के साथ यूपी के दो पत्रकार गिरफ्तार, दोनों डिलीवरी करने जा रहे थे बिहार

24 दिनों में डेढ़ करोड़ का शराब जब्त: चंडीगढ़ के अम्बाला शहर से कंटेनर में शराब लादकर बिहार की राजधानी पटना ले जाया जा रहा था. पिछले 25 दिनों के अंदर उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस के जवानों ने बक्सर से तीन कंटेनर शराब जप्त किया है. जिसकी बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रहा है. इसके अलावे उतरप्रदेश के दो पत्रकारों को भी एक सप्ताह पहले 40 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया है.

दवा के नाम पर कराया गया था शराब बुक: उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये कंटेनर में दवा बुक होने की कागजात चालक के द्वारा दिखाया गया. उसके बाद भी उत्पाद थाने के थानेदार दिलीप कुमार सिंह ने ट्रक के सील को तोड़कर जांच की, जहां कंटेनर के भीतर भारी मात्रा में शराब भड़ी हुई थी.

"मेरा नाम रमेश है और हम राजस्थान के रहने वाले हैं. सोनू-मोनू नामक दो भाइयों का यह ट्रक है. हमें कहा गया कि ट्रक में दावा है और इसे ले जाकर पटना पहुंचा दो, हमें जो कागजात दी गई वह भी दवा की ही दी गई. मुझे इस बात की जानकारी नही थी कि इसमें शराब है. हमें तो केवल 500 मजदूरी के तौर पर दिया गया, इस गाड़ी को पहुंचाने के लिए."- रमेश, ट्रक ड्राइवर

"कल भी वीर कुंवर सिंह सेतु से एक कंटेनर शराब जब्त किया गया था. इसके 12 घंटे के अंदर आज दूसरे कंटेनर को भी जब्त किया गया है, जो उससे काफी बड़ा है. इस कंटेनर में 70-80 लाख का शराब होने की अनुमान है."- दिलीप कुमार सिंह, थानेदार, उत्पाद थाना

बक्सर में कंटेनर से शराब बरामद

बक्सर: बिहार के बक्सर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने वीरकुंवर सिंह सेतु से 12 घण्टे में एक करोड़ से अधिक मूल्य की शराब जब्त की है. जिससे शराब माफियाओ में हड़कम्प मच गया है. पहली कार्रवाई रविवार की शाम उत्पाद विभाग के अधिकारियो ने की. जहां शराब से भरे कंटेनर दिल्ली से मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान बक्सर में जब्त किया गया था. जिस पर 50 लाख रुपये मूल्य की शराब लदा हुआ था. इस कार्रवाई के 12 घण्टे के अंदर उत्पाद विभाग की पुलिस ने दूसरी कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 70-80 लाख रुपये मूल्य की शराब लदा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Buxar News: 40 कार्टन शराब के साथ यूपी के दो पत्रकार गिरफ्तार, दोनों डिलीवरी करने जा रहे थे बिहार

24 दिनों में डेढ़ करोड़ का शराब जब्त: चंडीगढ़ के अम्बाला शहर से कंटेनर में शराब लादकर बिहार की राजधानी पटना ले जाया जा रहा था. पिछले 25 दिनों के अंदर उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस के जवानों ने बक्सर से तीन कंटेनर शराब जप्त किया है. जिसकी बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रहा है. इसके अलावे उतरप्रदेश के दो पत्रकारों को भी एक सप्ताह पहले 40 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया है.

दवा के नाम पर कराया गया था शराब बुक: उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये कंटेनर में दवा बुक होने की कागजात चालक के द्वारा दिखाया गया. उसके बाद भी उत्पाद थाने के थानेदार दिलीप कुमार सिंह ने ट्रक के सील को तोड़कर जांच की, जहां कंटेनर के भीतर भारी मात्रा में शराब भड़ी हुई थी.

"मेरा नाम रमेश है और हम राजस्थान के रहने वाले हैं. सोनू-मोनू नामक दो भाइयों का यह ट्रक है. हमें कहा गया कि ट्रक में दावा है और इसे ले जाकर पटना पहुंचा दो, हमें जो कागजात दी गई वह भी दवा की ही दी गई. मुझे इस बात की जानकारी नही थी कि इसमें शराब है. हमें तो केवल 500 मजदूरी के तौर पर दिया गया, इस गाड़ी को पहुंचाने के लिए."- रमेश, ट्रक ड्राइवर

"कल भी वीर कुंवर सिंह सेतु से एक कंटेनर शराब जब्त किया गया था. इसके 12 घंटे के अंदर आज दूसरे कंटेनर को भी जब्त किया गया है, जो उससे काफी बड़ा है. इस कंटेनर में 70-80 लाख का शराब होने की अनुमान है."- दिलीप कुमार सिंह, थानेदार, उत्पाद थाना

Last Updated : Sep 25, 2023, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.