ETV Bharat / state

शर्मनाक: दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, ऑपरेशन छोड़ बैंक चली गई डॉक्टर - राज्य स्वास्थ्य समिति

सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा ने बताया कि अस्पताल के कोई भी चिकित्सक उनकी बात नहीं मानते हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन छोड़कर जाने वाली डॉक्टर मेघा राय के खिलाफ पहले भई कई शिकायतें आ चुकी हैं.

buxar
दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:03 AM IST

बक्सर: जिले के सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार रात एक प्रसव पीड़िता अस्पताल में भर्ती हुई. वह रातभर दर्द से तड़पती रही. शनिवार को जब उसका ऑपरेशन करने की बारी आई तो महिला चिकित्सक बीच में ड्यूटी छोड़ बैंक के काम से बाहर निकल गई. इसके बाद सीएस के कहने पर उपाधीक्षक ने महिला का ऑपरेशन किया.

buxar
जानकारी देतीं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन की नहीं सुनते डॉक्टर
सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा ने बताया कि अस्पताल के कोई भी चिकित्सक उनकी बात नहीं मानते हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन छोड़कर जाने वाली डॉक्टर मेघा राय के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति और डीएम को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनसे जवाब तलब किया जाएगा.

दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, ऑपरेशन छोड़ बैंक चली गई डॉक्टर

ऑपरेशन छोड़ बैंक चली गईं डॉक्टर
चौसा निवासी सदर अस्पताल में डॉटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत नीतू कुमारी के पति प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्होंने गर्भवती पत्नी को शुक्रवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान वह पूरी रात दर्द से कराहती रही. शनिवार सुबह बताया गया कि अस्पताल में एनेस्थीसिया के कोई चिकित्सक नहीं है. बाद में एनेस्थीसिया के चिकित्सक को बुलाया गया. इस बीच दिन के बारह बज चुके थे. इसी बीच ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. मेघा राय मेरी पत्नी को यह कहते हुए छोड़ कर चली गई कि, उन्हें बैंक के कुछ जरूरी काम निपटाने हं. प्रशांत ने बताया कि वह महिला चिकित्सक के सामने मिन्नतें करते रहे. लेकिन, उन्होंने उनकी एक न सुनी और आराम से निकल गई. बता दें कि डॉ. मेघा सुबह 8:00 से 2:00 की ड्यूटी में कार्यरत थी लेकिन, वह बीच में ही ड्यूटी छोड़कर चली गई.

buxar
जानकारी देते श्रवण तिवारी

बक्सर: जिले के सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार रात एक प्रसव पीड़िता अस्पताल में भर्ती हुई. वह रातभर दर्द से तड़पती रही. शनिवार को जब उसका ऑपरेशन करने की बारी आई तो महिला चिकित्सक बीच में ड्यूटी छोड़ बैंक के काम से बाहर निकल गई. इसके बाद सीएस के कहने पर उपाधीक्षक ने महिला का ऑपरेशन किया.

buxar
जानकारी देतीं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन की नहीं सुनते डॉक्टर
सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा ने बताया कि अस्पताल के कोई भी चिकित्सक उनकी बात नहीं मानते हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन छोड़कर जाने वाली डॉक्टर मेघा राय के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति और डीएम को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनसे जवाब तलब किया जाएगा.

दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, ऑपरेशन छोड़ बैंक चली गई डॉक्टर

ऑपरेशन छोड़ बैंक चली गईं डॉक्टर
चौसा निवासी सदर अस्पताल में डॉटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत नीतू कुमारी के पति प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्होंने गर्भवती पत्नी को शुक्रवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान वह पूरी रात दर्द से कराहती रही. शनिवार सुबह बताया गया कि अस्पताल में एनेस्थीसिया के कोई चिकित्सक नहीं है. बाद में एनेस्थीसिया के चिकित्सक को बुलाया गया. इस बीच दिन के बारह बज चुके थे. इसी बीच ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. मेघा राय मेरी पत्नी को यह कहते हुए छोड़ कर चली गई कि, उन्हें बैंक के कुछ जरूरी काम निपटाने हं. प्रशांत ने बताया कि वह महिला चिकित्सक के सामने मिन्नतें करते रहे. लेकिन, उन्होंने उनकी एक न सुनी और आराम से निकल गई. बता दें कि डॉ. मेघा सुबह 8:00 से 2:00 की ड्यूटी में कार्यरत थी लेकिन, वह बीच में ही ड्यूटी छोड़कर चली गई.

buxar
जानकारी देते श्रवण तिवारी
Intro:केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र के सबसे बड़ा अस्पतालों में,मरीजो का नही होता है,इलाज,तड़प रहे मरीजो को छोड़कर बिना डियूटी बजाए ही डॉक्टर हो जाते है,फरार। दबंग डाक्टरो के आगे सीएस भी डाल चुकी है,हथियार।


Body:केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य बिभाग,डाक्टरो की मनमानी के कारण वेंटिलेटर पर चला गया है,जिसके कारण आये दिनों मरीजो को व्यवस्था से जूझना पड़ता है। दर्शल पूरा मामला बक्सर सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है,जंहा सदर अस्पताल में ही काम करने वाली डाटा ऑपरेटर नीतू कुमारी डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल के महिला डॉक्टर मेघा राय के यूनिट में भर्ती थी,दर्द से तड़प रहे मरीज नीतू कुमारी का डिलीवरी कराने की बजाए डॉक्टर मेघा राय मरीज को तड़पते हुए छोड़कर बैंक जाने की बहाना बनाकर चली गई,जिसके बाद परिजनों ने रोगी कल्याण समिति के सदश्य श्रवण तिवारी को इसकी सूचना दी ,अस्पताल पहुँचते रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्रवण तिवारी के ने जिलाधिकारी से लेकर एसडीएम,सीएस को फोनिक जनकारी दी उसके बाद भी कोई डॉक्टर उपलब्ध नही हुआ, जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने मीडिया को इसकी सूचना दी मीडिया के पहुचने की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल के डीएस ने ऑपरेशन थियेटर में पहुँचकर महिला को देखना शुरू किया।

byte श्रवण तिवारी रोगी कल्याण समिति

वही दूसरा मामला बक्सर सदर अनुमंडल के इटाढ़ी प्रखंड के मंगोलपुर की है,जंहा के अशाकर्मी सुगन्धि देवी डिलीवरी के लिए एक महिला को लेकर 4:30 बजे सुबह सदर अस्पताल पहुँची जांच के बाद पता चला कि महिला के पेट मे बच्चा उल्टा हो गया है,ऑपरेशन कर डिलीवरी कराना पड़ेगा, परेशान अशाकर्मी ने डॉक्टर से लेकर डीएस तक गुहार लगाते रही ,उसके बाद भी तड़प रहे मरीज को यह कहकर डिलीवरी नही कराया गया कि एक दिन में केवल एक डिलीवरी ही हम लोग कराते है,एक डिलीवरी कराई जा चुकी है,जिसके बाद अशाकर्मी ने सीएस से गुहार लगाई सीएस के आदेश के बाद भी महिला को तड़पता छोड़कर डॉक्टर चले गए।

byte सुगन्धि देवी अशाकर्मी

वही अस्पताल में फैले इस कुव्यवस्था को लेकर जब बक्सर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण से पूछा गया तो इन्होंने भी डॉक्टरों की।दबंगई के आगे खुद को बेबस बताते हुए बताया कि।इस सदर अस्पताल में आज दो क्रिटिकल मामला आया है,बार बार डाक्टरो से कहने के बाद भी वह मेरी भी नही सुनतें,है,कितनी बार बिभाग को करवाई करने के लिए लिखती रही लेकिन बिभाग ने अब तक कोई करवाई नही किया जिसके कारण इस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की हौशले और बुलन्द है।

byte डॉक्टर उषा किरण सीएस बक्सर


Conclusion:हम आपको बताते चले कि, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र का यह वही सदर अस्पताल है,जंहा से एक साल पूर्व ऑपरेशन थियेटर से कुत्ता इंसान का कट्टा हुआ पैर लेकर भी फरार हो जाते है। उसके बाद बिभाग जांच के नाम पर कोरम पूरा कर मामले को ठंढा बस्ता में डाल देते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.