बक्सरः जिले के आइसोलेशन सेंटर से एक कोरोना मरीज को पटना स्थित एनएमसीएच रेफर किया गया. मरीज के परिजन आर्थिक तंगी का हवाला देकर पटना नहीं जाना चाह रहे थे. उसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने 5 हजार रुपये की मदद की और भरोसा दिलाया की एनएमसीएच में फ्री में इलाज होगा. तब जाकर परिजन मरीज को लेकर पटना के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ेंः बिहार में मंगलवार को कोरोना के 4,157 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,205 मरीज मिले
मरीज के पति शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि महिला को पिछले कुछ दिनों से लगातार बुखार आ रहा था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई. उसके बाद मरीज को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया. वहां इलाज के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रही थी. उसके बाद पटना रेफर किया गया.
आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी सीरियस है. लिहाजा एनएमसीएच भेजा जा रहा है. इसके लिए मरीज के परिजन को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई है.