बक्सर: 15 अगस्त को देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का असर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर भी पड़ता दिख रहा है. डीएम अमन समीर और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बक्सर के सुप्रसिद्ध किला मैदान में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा लिया.
धूमधाम से होता था कार्यक्रम
हर वर्ष 15 अगस्त को निजी से लेकर सरकारी प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है. लेकिन इस साल कोविड-19 संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम अति संक्षिप्त होगा. इस बार कार्यक्रम में आम जन को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
क्या कहते हैं जनसंपर्क अधिकारी
जिला प्रशासन की तरफ से सूचना जारी करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. लेकिन सभी लोग इस कार्यक्रम को देख पायें, इसकी व्यवस्था की जाएगी.
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
मीडियाकर्मियों के माध्यम से या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. बता दें अभी जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कुल ऐक्टिव केस की संख्या 827 है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2043 है.