बक्सर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या और वैक्सीनेशन को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने दिशा निर्देश दिए. जिला पदाधिकारी ने बक्सर स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने एवं जांच के क्रम में उसकी पूरी जानकारी दर्ज करने का निर्देश दिया है. जिससे पता चल सके कि यात्री कहां से आ रहा है और जिले में कहां जा रहा है.
रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देने का निर्देश दिया. ताकि उसके आइसोलेशन में रहने की व्यवस्था एवं उसके घर को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में बदलने की कार्रवाई की जा सके. साथ ही उसके सम्पर्क में आए हुए व्यक्तियों की पहचान कर उसकी भी कोविड जांच सुनिश्चित रूप से की जा सके.
बाहर से आने वालों की होगी जांच
जिलाधिकारी ने सभी पंचायतों में बाहर से आनेवाले निवासियों की कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाहर से आनेवालों की जानकारी मुखिया से ली जाएगी. जिले में आज 9 नए संक्रमित मरीजों की सूचना है. इस प्रकार जिले में अब कुल 19 संक्रमित हो गए हैं.