बक्सर: जिले में बुधवार को डीएम अमन समीर ने बाल गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम के साथ बाल गृह के निरीक्षण के लिए बने जिला निरीक्षण समिति के सदस्य भी साथ थे. डीएम ने सबसे पहले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दो प्रतिनियुक्त होमगार्ड के अलावा एक और होमगार्ड के प्रतिनियुक्ति के आदेश दिए. ताकि बाल गृह की सुरक्षा में कोई कमी ना रह सके.
बड़ा टीवी लगवाने का निर्देश
डीएम ने बच्चों के सोने के लिए बेड को और बेहतर और आरामदेह बनाने के लिए सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया. साथ ही उन्हें प्रत्येक कमरे में दरवाजा लगवाने, खाली स्थान पर अतिरिक्त स्नानागार बनवाने, क्षतिग्रस्त सीलिंग की मरम्मत करवाने और बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन के लिए बड़ा टीवी लगवाने का निर्देश दिया.
विद्यालय भेजे जाने की व्यवस्था
डीएम ने बाल गृह के काउंसलिंग कक्ष को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया. साथ ही समय-समय पर गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने को भी कहा. वहीं, मानसिक और दिव्यांग बच्चों को और बेहतर ढंग की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया गया. इस दौरान उन्होंने बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे ऐसे बच्चे जो विद्यालय जा सकते हैं, उन्हें विद्यालय भेजे जाने की व्यवस्था करें. साथ ही बाल गृह में पठन-पाठन के लिए नियमित शिक्षक की व्यवस्था करें.
बेहतर भवन की तलाश करने का आदेश
इसके साथ ही डीएम ने सिविल सर्जन की ओर से प्रतिनियुक्त चिकित्सक को नियमित रूप से बाल गृह का भ्रमण कर बच्चों की चिकित्सकीय जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही बाल गृह में नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था करने और शिकायत पेटी में प्राप्त शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इससे और बेहतर भवन की तलाश कर उन्हें सूचित करें. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि वे औचक निरीक्षण कर बच्चों की जांच करेंगे. ताकि उनके साथ किसी प्रकार की घटना या प्रताड़ना ना हो सके.