बक्सर: जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि सभी अपराधियों की सूची तैयार की जाए.
डीजीपी ने की बैठक
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर आए. इसके बाद डीजीपी ने जिला अतिथि गृह के सभागर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीजीपी ने पदाधिकारियों को अपराधियों की फाइल तैयार करने का निर्देश दिया.
अपराधियों की होगी सूची तैयार
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि देर शाम डीजीपी के साथ हुई बैठक के दौरान कई मामलों पर चर्चा की गई. इस दौरान डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि डीजीपी ने सभी अलग-अलग थाना क्षेत्र से संबंधित घटनाओं पर विस्तार से चर्चा कर ग्रामीण इलाकों के अपराधियों की डायरी बनाने का निर्देश दिया है. ताकि अपराध और अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.
यह भी पढ़े- कटघरे में नीतीश कुमार की राजगीर गंगाजल योजना! विपक्ष के साथ विशेषज्ञों ने दी नसीहत
अपराधियों का खौफ खत्म करने की मुहिम
बता दें कि पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थानेदारों को लंबित पड़े मामले का जल्द निष्पादन करने के साथ ही, अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. जिसका परिणाम ये है कि बक्सर पुलिस अब लगतार अपराधियों को दबोच कर लोगों के मन से अपराधियों का भय खत्म करने में दिन-रात लगी हुई है.