बक्सर : बिहार के बक्सर में डेंगू का मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां रक्त कोष से लेकर एक-एक सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान जहां खामियां पाई उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. जिलाधिकारी को अचानक सदर अस्पताल में देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान सदर अस्पताल के कर्मी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे.
ये भी पढ़ें : बक्सर में डेंगू से पहली मौत, सिविल सर्जन ने दी सफाई
डीएम ने लिया सदर अस्पताल का जायजा : रक्त कोष पोर्टल की जानकारी देने में विलम्ब कर रहे स्वस्थ्यकर्मियों को जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही अस्पताल में इलाजरत मरीजों के पास पहुंचकर जिलाधिकारी ने फीड बैक भी लिया. सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बक्सर जिले में डेंगू मरीजों के लिए कुल 15 स्पेशल बेड की व्यवस्था की गई है. बक्सर सदर अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में 10 बेड, जबकि डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में 5 बेड की व्यवस्था की गई है.
"जिले में जांच की तमाम सुविधा उपलब्ध है. हमारे यहां एक डेंगू का मरीज मिला था जो पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुका है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लगातार छिड़काव किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि से लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को यह हिदायत दी गई है कि जहां जल जमाव की समस्या है. वहां से जल निकासी के साथ ही नियमित रूप से छिड़काव करें". - अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी, बक्सर
बकरी के दूध की कीमत बढ़ी : गौरतलब है कि प्रदेश में डेंगू की बढ़ाते मरीज को देखते हुए प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले बकरी के दूध की कीमत एक हजार रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं कीवी फल और पपीते की कीमत में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. राहत की बात है कि बक्सर जिले में केवल एक डेंगू का मरीज मिला था, जो स्वस्थ होकर घर चला गया.