बक्सर: जिले के तिलक राय के हाता ओपी (Tilak Rai Hatha OP) अंतर्गत बड़का राजपुर बांध के पास छठ घाट पर बुधवार को कुएं में 8 वर्षीय मासूम बिट्टू डूब गया (Innocent Dies Due to Drowning). जिससे उसकी मौत हो गई. जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक दादा बाबा के डेरा गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र था.
ये भी पढ़ें- छठ घाट की सफाई के दौरान नहर में डूबने से युवक की मौत, लोग बोले- 3 साल में 30 डूबे
जानकारी के अनुसार, बिट्टू अपनी मां के साथ अपने रिश्तेदार के घर बड़का राजपुर छठ के लिए आया था. देर शाम छठ घाट पर मां पूजा में व्यस्त थी, तभी वह बच्चों के साथ खेलते-खेलते कुएं में गिर गया. स्थानीय लोग उसे कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिस घर में पिछले तीन दिनों से छठ पूजा को लेकर चहल-पहल थी, घटना के बाद कोहराम मच गया.
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी अजित कुमार ने बताया कि, छठ व्रत करने के लिए अपने मां के साथ रिश्तेदार के घर मासूम आया हुआ था. देर शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में जब परिजन व्यस्त हो गए, तो 8 वर्षीय मासूम अन्य बच्चों के साथ छठ घाटों पर ही खेलने लगा और खेलने के ही दौरान वह कुएं में गिर गया.
वहीं, सुपौल के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 निवासी अशोक झा का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार झा अपनी मां सहित अन्य परिजन के साथ छठ घाट पर गया था. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पूर्व वह पोखर में डूबकी लगाने के दौरान डूब गया. बहुत देर तक जब लोगों ने दीपक को घाट पर नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह पोखर में डूबकी लगा रहा था. जिसकी सूचना पोखर की सुरक्षा में लगे एनडीआरएफ की टीम को दी गयी. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने पोखर में गोता लगाकर दीपक को बाहर निकाला. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक की मौत के बाद परिवार सहित उक्त वार्ड में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस संबंध में सदर एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि शनि मंदिर पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस और प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें- फारबिसगंज में छठ घाट की सफाई के दौरान सफाईकर्मी डूबा, खोजबीन में जुटी NDRF की टीम