बक्सर: जिले के नावानगर थाना क्षेत्र स्थित परमडीह पुल के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
ग्रामीणों ने बताया कि होली के दिन की सुबह परमडीह पुल के नीचे पानी में एक लगभग 35 साल के व्यक्ति का शव दिखाई दिया. इसके बाद शव मिलने की सूचना नावानगर थाने को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही शव की शिनाख्त करने में जुट गई है.
पहचान करने में हो रही कठिनाई
नावानगर थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने बताया कि शव 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. बॉडी पूरी तरह से फूल गई है और चेहरा भी गल गया है. इससे पहचान करने में कठिनाई हो रही है. मृतक ब्लू रंग का जीन्स पहना हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.