ETV Bharat / state

तेजस्वी के बयान से विफरे ददन सिंह ने किया पलटवार, कहा- उनकी औकात नहीं की वे हमसे आगे बढ़ पाएं - election

'गुरूवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ददन सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए उन्हें अनपढ़ बता दिया. उन्होंने कहा कि हमें वोटकटवा बोलने वाले अपनी औकात भूल गए'.

ददन सिंह
author img

By

Published : May 9, 2019, 6:44 PM IST

बक्सरः लोकसभा चुनाव पर आरोप-प्रत्यारोप की परंपरा कोई नई नहीं है. हर चुनाव में राजनेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में व्यक्तिगत टिप्पणी ज्यादा देखी जा रही है.

इस बार के आम चुनाव में व्यक्तिगत टिप्पणी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. हाल ही में बक्सर से आरजेडी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आए तेजस्वी ने पहलवान और जेडीयू नेता ददन सिंह को वोटकटवा कह दिया था. इस पर गुरूवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ददन सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए उन्हें अनपढ़ बता दिया. उन्होंने कहा कि हमें वोटकटवा बोलने वाले अपनी औकात भूल गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी पर भड़के

'बोलना सीखें तेजस्वी'
इस दौरान पहलवान ददन सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान से काफी विफरे हुए नजर आए. उन्होंने कहा हमारी ताकत क्या है तेजस्वी जाकर जेल में अपने पिता लालू से पूछ लें. ददन ने कहा कि तेजस्वी पहले बोलना सीखें. दरअसल कुछ दिन पूर्व तेजस्वी यादव अपने पार्टी के बक्सर से उमीदवार जगदानन्द सिंह के समर्थन में सभा करने आये थे. उस दौरान तेजस्वी ने बिना नाम लिए ददन सिंह पर तंज कसा था कि वोटकटवा खड़ा है कि नहीं.

बक्सरः लोकसभा चुनाव पर आरोप-प्रत्यारोप की परंपरा कोई नई नहीं है. हर चुनाव में राजनेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में व्यक्तिगत टिप्पणी ज्यादा देखी जा रही है.

इस बार के आम चुनाव में व्यक्तिगत टिप्पणी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. हाल ही में बक्सर से आरजेडी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आए तेजस्वी ने पहलवान और जेडीयू नेता ददन सिंह को वोटकटवा कह दिया था. इस पर गुरूवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ददन सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए उन्हें अनपढ़ बता दिया. उन्होंने कहा कि हमें वोटकटवा बोलने वाले अपनी औकात भूल गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी पर भड़के

'बोलना सीखें तेजस्वी'
इस दौरान पहलवान ददन सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान से काफी विफरे हुए नजर आए. उन्होंने कहा हमारी ताकत क्या है तेजस्वी जाकर जेल में अपने पिता लालू से पूछ लें. ददन ने कहा कि तेजस्वी पहले बोलना सीखें. दरअसल कुछ दिन पूर्व तेजस्वी यादव अपने पार्टी के बक्सर से उमीदवार जगदानन्द सिंह के समर्थन में सभा करने आये थे. उस दौरान तेजस्वी ने बिना नाम लिए ददन सिंह पर तंज कसा था कि वोटकटवा खड़ा है कि नहीं.

Intro:वैसे तो चुनावों के दौरान आरोप प्रत्यारोप की परंपरा कोई नई नहीं है ,हर चुनाव में राजनेता एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगाते रहे है । किंतु व्यक्तिगत टिप्पणी प्रायः नहीं होती थीं ।इस बार के आम चुनाव 2019 में तो व्यक्तिगत टिप्पणी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे ।कोई भी राजनीतिक दल इसमें पीछे रहना नही चाहता है ।


Body:बात चाहे चौकीदार चोर है की हो या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर विवादित बयानों की हो या अली और बजरंगबली की या विहार में पलटू चाचा या वोटकटवा कहने की कोई भी पार्टी कम नही दिख रही है ।सभी दलों के नेता एक से बढ़कर एक बयान दे रहे है ।अभी ताजा मामला सामने आया है बक्सर में जहाँ जद यू नेता ददन यादव उर्फ पहलवान राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान से काफी विफरे हुए हैं ।दरअसल कुछ दिन पूर्व तेजस्वी यादव अपने पार्टी के बक्सर से उमीदवार जगदानन्द सिंह के समर्थन में सभा करने आये थे ।उसी दरम्यान तेजस्वी ने बिना नाम लिए ददन यादव पर तंज कसा था कि वोटकटवा खड़ा है कि नही ।इसी बयान गुसाये ददन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर तेजस्वी यादव पर जम कर बरसे ।इस दरम्यान ददन ने तेजस्वी को अनपढ़ तक कह डाला ।उन्होंने कहा कि हमारी ताकत क्या है तेजस्वी जाकर जेल में अपने पिता लालू से पूछ लें । ददन ने कहा कि तेजस्वी अभी बोलना सीखे ।वी नीतीश कुमार को पलटू चाचा बोलता है तो लालु को भी घोटाला पिता बोले ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.