ETV Bharat / state

'नहीं मिली अगर 7 लाख की रंगदारी, तो बेटे की हत्या कर बेटी को कर लेंगे अगवा'

कुख्यात अपराधी के नाम से आंगनबाड़ी सेविका से 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. डाक के माध्यम से मिले एक पत्र में लिखा है कि 30 सितंबर की शाम तक अगर 7 लाख रुपये नहीं दिए, तो लड़के की हत्या कर लड़की को कर लेंगे किडनैप.

criminals-demanded-rs-7-lakh-from-anganwadi-worker-in-buxar
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:11 PM IST

बक्सर: हाल ही में जिले में हुए दो चर्चित हत्याकांड की आग अभी बुझी भी न थी की कुख्यात अपराधी संतोष पासवान के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका से 7 लाख की रंगदारी मांगने का नया मामला सामने आया है. पत्र से रंगदारी की मांग के बाद आंगनबाड़ी सेविका का पूरा परिवार डरा सहमा है. वहीं, नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है.

मामला नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चकिया का है. यहां रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका रंजना देवी को एक डाक के माध्यम से एक पत्र मिला. इस पत्र के मुताबिक रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अपराधी ने लिखा है कि अगर 30 सितंबर की शाम 6 बजे तक केदारनाथ कॉलेज धनसोई, बक्सर रोड पर 7 लाख रुपये लेकर नहीं आए, तो उनके बेटे की हत्या कर, बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा.

धमकी भरा खत
धमकी भरा खत

दर्ज की गई एफआईआर
इस पत्र के बाद से आंगनबाड़ी सेविका का पूरा परिवार डरा सहमा है. वहीं, बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. डरे-सहमे परिवार ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि, थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. मामले की जनकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई करने में जुट गई है. जल्द ही इस उद्भेदन कर दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस कर रही है कार्रवाई

डीजीपी के होम टाउन में बढ़ता क्राइम ग्राफ
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के गृह जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में 7 अगस्त को डुमराव के टेक्सटाइल कॉलोनी में रिटायर्ड सेना के जवान गजेंद्र तिवारी के पुत्र के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना चंद दिनों बाद ही व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजन सिंह की कोर्ट कैम्पस के पास ही गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद अब आंगनबाड़ी सेविका से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.

बक्सर: हाल ही में जिले में हुए दो चर्चित हत्याकांड की आग अभी बुझी भी न थी की कुख्यात अपराधी संतोष पासवान के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका से 7 लाख की रंगदारी मांगने का नया मामला सामने आया है. पत्र से रंगदारी की मांग के बाद आंगनबाड़ी सेविका का पूरा परिवार डरा सहमा है. वहीं, नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है.

मामला नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चकिया का है. यहां रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका रंजना देवी को एक डाक के माध्यम से एक पत्र मिला. इस पत्र के मुताबिक रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अपराधी ने लिखा है कि अगर 30 सितंबर की शाम 6 बजे तक केदारनाथ कॉलेज धनसोई, बक्सर रोड पर 7 लाख रुपये लेकर नहीं आए, तो उनके बेटे की हत्या कर, बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा.

धमकी भरा खत
धमकी भरा खत

दर्ज की गई एफआईआर
इस पत्र के बाद से आंगनबाड़ी सेविका का पूरा परिवार डरा सहमा है. वहीं, बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. डरे-सहमे परिवार ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि, थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. मामले की जनकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई करने में जुट गई है. जल्द ही इस उद्भेदन कर दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस कर रही है कार्रवाई

डीजीपी के होम टाउन में बढ़ता क्राइम ग्राफ
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के गृह जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में 7 अगस्त को डुमराव के टेक्सटाइल कॉलोनी में रिटायर्ड सेना के जवान गजेंद्र तिवारी के पुत्र के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना चंद दिनों बाद ही व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजन सिंह की कोर्ट कैम्पस के पास ही गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद अब आंगनबाड़ी सेविका से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.

Intro:हाल ही में जिलां में हुए दो चर्चित हत्याकांड का आग थमा भी नही की,कुख्यात अपराधी संतोष पासवान के नाम पर अपराधियो ने आंगनबाड़ी सेविका से पत्र के माध्यम से मांगी 7 लाख की रंगदारी डर से सहमा पूरा परिवार,नगर थाना में कराया एफआईआर।


Body:डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का गृह जिलां में अपराधियों के हौशले सातवे आसमान पर है,हाल ही में 7 अगस्त को डुमराव के टेक्सटाइल क्लोनि निवासी रिटायर्ड सेना के जवान गजेंद्र तिवारी के पुत्र का अपहरण कर फिरौती की राशि नही मिलने पर 17 दिन बाद हत्या कर दी,इस घटना चंद दिनों बाद ही व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजन सिंह का कोर्ट कैम्पस के पास हि गोली मारकर अपराधियो ने हत्या कर दी ,इस दोनों हत्याकांड का आग थमा भी नही की ,बक्सर जिलां के कुख्यात अपराधी संतोष पासवान के नाम पर अपराधियो ने ,नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चकिया निवासी,आंगनबाड़ी सेविका रंजना देवी से डाक के माध्यम से पत्र भेजकर 7 लाख की रंगदारी मांगी है,रंगदारी मांगने वालों ने कुख्यात अपराधी संतोष पासवान के गांव महदह के रहने वाले खुद को बताते हुए पत्र में लिखा है,की 30 सितम्बर को 7 लाख रुपये शाम 6 बजे तक केदार नाथ कालेज धनसोइ बक्सर रोड में लेकर आये,नही तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा। यह पत्र प्राप्त होने के बाद डरा सहमा परिवार ने तत्काल नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवा पुलिस से करवाई की मांग की,वही इस घटना की जनकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस करवाई करने में जुटी है,जल्द ही इस मामला का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

byte उपेन्द्र नाथ वर्मा पुलिस कप्तान बक्सर



Conclusion:गौरतलब है कि बक्सर का दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे बिधि व्यवस्था को लेकर जिलां वासी भय एवं दहशत के माहौल में जी रहे है,इस घटना को।लेकर जब पीड़ित परिवार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो अपराधियो के डर से पीड़ित परिवार ने बात करने से माना कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.