बक्सर: बिहार के बक्सर में नहर से महिला का शव मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुअर गांव के पास की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीन से चार दिन पहले उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने की नीयत से नहर की तेज धारा में फेंक दिया गया. शव बहते हुए भभुअर गांव के समीप नहर में आ गई.
ये भी पढ़ें: Buxar News : गुजरात से छपरा के लिए निकला.. बक्सर में मिला शव.. सवाल- हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए फेंका?
बक्सर के नहर में मिला महिला का शव: मामले की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाने के थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से यह सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात महिला का शव नहर में दिखाई दे रहा है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. देखने से महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है. वायरलेस से भी मैसेज देने का अलावा सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर साझा कर लोगों से पहचान करने में सहयोग करने की अपील की गई है.
शव मिलने से हड़कंप: सिकरौल बक्सर नहर में शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आसपास के गांव की सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की माने तो सिकरौल इलाके में अक्सर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया जाता है. जो नहर के पानी की तेज बहाव में बहते हुए शव भभुअर गांव के समीप पहुंच गया. स्थानीय लोगों की मानें दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है. हालांकि मौत की असली वजह क्या है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.