ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा बक्सर, दरवाजा बंद कर घरों में दुबके लोग

Firing In Buxar: बक्सर के चिकोहरा गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में गोलियों चलने की सूचना है. गोलीबारी की इस घटना से आसपास के लोग सहम गये. हथियार लहराता हुआ वीडियो भी वायरल हो रहा है. गोलीबारी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में गोलीबारी में दो लोग गिरफ्तार
बक्सर में गोलीबारी में दो लोग गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 9:08 PM IST

बक्सर में फायरिंग

बक्सर: छठ पर्व से पहले वासुदेवा थाना क्षेत्र के चिकोहरा गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठे. आपसी विवाद में शुक्रवार को दिन दहाड़े दो पक्षों के बीच गोलीबारी से ग्रामीणों में दहशत है. हथियार लहराते वीडियो भी वायरल हो रहा है. गोलीबारी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बक्सर में गोलीबारी में दो लोग गिरफ्तार: बताया जाता है कि चिकोहरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में कई राउंड गोलियां चली. जिससे ग्रामीण सहम गए और अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बक्सर में फायरिंग
ईटीवी भारत GFX.

पुलिस कर रही छापेमारी:वहीं वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष कुमार ने कहा कि छठ पूजा में माहौल खराब करने का जिसने भी प्रयास किया है. उसके लिए अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. बता दें कि छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की नजरे विधि व्यवस्था खराब करने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर टिकी हुई है. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"गोलीबारी का वीडियो सामने आया है. जिसमें गोली चलाते लोग दिखाई दे रहे हैं. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है." - मनीष कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें:

Firing In Buxar : चल रही थी पार्टी अचानक होने लगी ठांय ठांय.. एक युवक घायल, 6 लोग गिरफ्तार

Firing in Buxar: बक्सर में अपराधियों का मनोबल हाई, पिछले 10 दिनों में चौथी बार चलाई गोली

बक्सर में फायरिंग

बक्सर: छठ पर्व से पहले वासुदेवा थाना क्षेत्र के चिकोहरा गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठे. आपसी विवाद में शुक्रवार को दिन दहाड़े दो पक्षों के बीच गोलीबारी से ग्रामीणों में दहशत है. हथियार लहराते वीडियो भी वायरल हो रहा है. गोलीबारी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बक्सर में गोलीबारी में दो लोग गिरफ्तार: बताया जाता है कि चिकोहरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में कई राउंड गोलियां चली. जिससे ग्रामीण सहम गए और अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बक्सर में फायरिंग
ईटीवी भारत GFX.

पुलिस कर रही छापेमारी:वहीं वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष कुमार ने कहा कि छठ पूजा में माहौल खराब करने का जिसने भी प्रयास किया है. उसके लिए अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. बता दें कि छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की नजरे विधि व्यवस्था खराब करने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर टिकी हुई है. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"गोलीबारी का वीडियो सामने आया है. जिसमें गोली चलाते लोग दिखाई दे रहे हैं. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है." - मनीष कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें:

Firing In Buxar : चल रही थी पार्टी अचानक होने लगी ठांय ठांय.. एक युवक घायल, 6 लोग गिरफ्तार

Firing in Buxar: बक्सर में अपराधियों का मनोबल हाई, पिछले 10 दिनों में चौथी बार चलाई गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.