ETV Bharat / state

Buxar Crime : बक्सर में बेटी के सामने ही वृद्ध पिता के गर्दन में अपराधियों ने मारी गोली - Old Man Shot In Buxar

बिहार के बक्सर में वृद्ध को गोली मारी गई. अपराधियों ने बेटी के सामने गर्दन में गोली मारकर घायल कर दिया है, जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में गोलीबारी
बक्सर में गोलीबारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 4:42 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिले के बासुदेव ओपी के वासुदेवा गांव बिंद टोला की घटना है. अज्ञात अपराधीयों ने एक वृद्ध को गोली मार दी.वृद्ध के गर्दन में गोली लगी है, जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

शनिवार की सुबह की घटनाः जख्मी की पहचान मुनेश्वर बिन (60) के रूप हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह में खाना खाने के बाद बगीचा में बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. गोली वृद्ध के गर्दन में लगते हुए जबड़े में फंस गई है. घटनास्थल पर वृद्ध की 18 साल की बेटी भी मौजूद थी. जैसे ही गोली की आवाज हुई, अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

"सुबह में खाना खाकर बगीचा में बैठे हुए थे, इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. यहां से रेफर कर दिया गया है. पड़ोसी से दुश्मनी है. " -परिजन

छानबीन में जुटी पुलिसः आनन फानन में परिजनों ने वृद्ध को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हालांकि वृद्ध की स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है. बस्कर एसपी ने गोलबारी की घटना की पुष्टि की है.

"घटना की जानकारी मिली है. मुनेश्वर बिन को गोली लगी है. उस दौरान उनकी बेटी भी मौजूद थी, जिसने बताया है कि गोली मारने वाले को देखा है, लेकिन नाम नहीं बता रही है. पुलिस मामले की जांच कर जानकारी एकत्रित कर रही." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

बक्सर: बिहार के बक्सर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिले के बासुदेव ओपी के वासुदेवा गांव बिंद टोला की घटना है. अज्ञात अपराधीयों ने एक वृद्ध को गोली मार दी.वृद्ध के गर्दन में गोली लगी है, जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

शनिवार की सुबह की घटनाः जख्मी की पहचान मुनेश्वर बिन (60) के रूप हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह में खाना खाने के बाद बगीचा में बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. गोली वृद्ध के गर्दन में लगते हुए जबड़े में फंस गई है. घटनास्थल पर वृद्ध की 18 साल की बेटी भी मौजूद थी. जैसे ही गोली की आवाज हुई, अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

"सुबह में खाना खाकर बगीचा में बैठे हुए थे, इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. यहां से रेफर कर दिया गया है. पड़ोसी से दुश्मनी है. " -परिजन

छानबीन में जुटी पुलिसः आनन फानन में परिजनों ने वृद्ध को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हालांकि वृद्ध की स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है. बस्कर एसपी ने गोलबारी की घटना की पुष्टि की है.

"घटना की जानकारी मिली है. मुनेश्वर बिन को गोली लगी है. उस दौरान उनकी बेटी भी मौजूद थी, जिसने बताया है कि गोली मारने वाले को देखा है, लेकिन नाम नहीं बता रही है. पुलिस मामले की जांच कर जानकारी एकत्रित कर रही." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

ये भी पढ़ें:-

बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

Buxar Crime News: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवा RJD नेता की गोली मारकर हत्या

बक्सर में घर के बाहर बैठे पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.