ETV Bharat / state

छापेमारी में 20 लाख की हेरोइन जब्त, बक्सर पुलिस को देखकर तस्कर फरार - बक्सर में छापेमारी

Heroin Seized In Buxar: बक्सर में पुलिस ने 20 लाख का हेरोइन के साथ दो डिजिटल तराजू को जब्त किया है. आरोपी एनडीपीएस एक्ट में हाल ही में जेल से छूटकर आया था. पुलिस तस्कर को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बक्सर में हेरोइन जब्त
बक्सर में हेरोइन जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 3:41 PM IST

बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बाद धड़ल्ले से हेरोइन का कारोबार हो रहा है. मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जासो रोड स्थित एक घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 228 ग्राम हेरोइन के साथ दो डिजिटल तराजू बरामद किया है. पुलिस द्वारा जब्त हेरोइन का कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

बक्सर में हेरोइन जब्त: पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने कहा कि हेरोइन तस्करी के जुर्म में शक्ति यादव पूर्व में भी जेल जा चुका था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. बताया गया की फरार तस्कर एनडीपीएस धारा के जुर्म में पहले भी जेल जा चुका है जेल से छूटने के बाद फिर से पुराने धंधे में लग गया.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित एक मकान में हेरोइन की खरीद बिक्री की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर शक्ति यादव फरार हो गया. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उसके घर से 228 ग्राम हेरोइन और दो डिजिटल तराजू बरामद किया."- अशफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक, बक्सर

हर चौक-चौराहे पर झूम रहे नशेड़ी: बता दें कि जिले में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के हर चौक चौराहे पर हीरोइन की नशे में युवा झूमते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि पुलिस को छोड़कर पूरे जिले को पता है कि नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर, किला मैदान, लॉ कॉलेज गेट के बाहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदाव, बोक्सा, कुल्हड़िया, औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर, मझरिया के अलावे कई ऐसे इलाका है. जहां दिन के उजाले में हेरोइन का कारोबार हो रहा है.

बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बाद धड़ल्ले से हेरोइन का कारोबार हो रहा है. मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जासो रोड स्थित एक घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 228 ग्राम हेरोइन के साथ दो डिजिटल तराजू बरामद किया है. पुलिस द्वारा जब्त हेरोइन का कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

बक्सर में हेरोइन जब्त: पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने कहा कि हेरोइन तस्करी के जुर्म में शक्ति यादव पूर्व में भी जेल जा चुका था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. बताया गया की फरार तस्कर एनडीपीएस धारा के जुर्म में पहले भी जेल जा चुका है जेल से छूटने के बाद फिर से पुराने धंधे में लग गया.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित एक मकान में हेरोइन की खरीद बिक्री की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर शक्ति यादव फरार हो गया. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उसके घर से 228 ग्राम हेरोइन और दो डिजिटल तराजू बरामद किया."- अशफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक, बक्सर

हर चौक-चौराहे पर झूम रहे नशेड़ी: बता दें कि जिले में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के हर चौक चौराहे पर हीरोइन की नशे में युवा झूमते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि पुलिस को छोड़कर पूरे जिले को पता है कि नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर, किला मैदान, लॉ कॉलेज गेट के बाहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदाव, बोक्सा, कुल्हड़िया, औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर, मझरिया के अलावे कई ऐसे इलाका है. जहां दिन के उजाले में हेरोइन का कारोबार हो रहा है.

ये भी पढ़ें

बक्सर बना मादक पदार्थों का हब..! 37 लाख के होरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Buxar News: पुलिस ने दो हेरोइन तस्कर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.