ETV Bharat / state

UP के बच्चे का शव बक्सर में नदी से बरामद, दो दिन पहले खेलने के दौरान हुआ था लापता - Bihar News

Child Dead Body Found In River: बक्सर में नदी से एक मासूम का शव बरामद किया गया है, बच्चा यूपी का रहने वाला है, जो एक शादी समारोह अपने माता पिता के साथ बक्सर आया था. रविवार को खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था. पढे़ं पूरी खबर.

बक्सर में यूपी के बच्चे का शव नदी से बरामद
बक्सर में यूपी के बच्चे का शव नदी से बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 12:55 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में दो दिनों से लापता बच्चे शव बरामद किया गया. बच्चा का शव जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में मंगलवार ठोरा नदी से बरामद किया गया. बच्चे का शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना को लेकर कोई हत्या की आशंका तो कोई नदी में डूबने की बात कह रहे हैं.

शादी समारोह में आया था बक्सरः मृतक की पहचान सार्थक (3) के रूप में हुई. पिता अभिषेक राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव निवासी हैं. अपने परिवार के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. रविवार को घर के लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. सार्थक दरवाजे पर ही खेल रहा था. खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था.

रविवार को हो गया था गायबः काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी देर के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातर खोजबीन कर रही थी. सोशल मीडिया के सहारे भी बच्चे की तलाश की जा रही थी. इसी बीच मंगलवार को बच्चे का शव बरामद नदी से बरामद किया गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः बच्चे का शव बरामद होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्चे की हत्या कर फेंका गया है या नदी में डूबने के कारण मौत हुई है. फिलहाल हर पहलु पर पुलिस जांच कर रही है.

"बच्चे का शव बरामद होने की जानकारी मिली. थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि जांच के दौरान घटना के बारे में और भी जानकारी मिलेगी. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा." -राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना

यह भी पढ़ेंः

दो दिन से नहीं जा रहे थे स्कूल, बक्सर में मिला शिक्षक का शव

रघुनाथपुर में फिर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में दो मासूम और महिला की मौत, फाटक बंद होने पर भी ट्रैक पार करना पड़ा महंगा

बक्सरः बिहार के बक्सर में दो दिनों से लापता बच्चे शव बरामद किया गया. बच्चा का शव जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में मंगलवार ठोरा नदी से बरामद किया गया. बच्चे का शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना को लेकर कोई हत्या की आशंका तो कोई नदी में डूबने की बात कह रहे हैं.

शादी समारोह में आया था बक्सरः मृतक की पहचान सार्थक (3) के रूप में हुई. पिता अभिषेक राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव निवासी हैं. अपने परिवार के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. रविवार को घर के लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. सार्थक दरवाजे पर ही खेल रहा था. खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था.

रविवार को हो गया था गायबः काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी देर के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातर खोजबीन कर रही थी. सोशल मीडिया के सहारे भी बच्चे की तलाश की जा रही थी. इसी बीच मंगलवार को बच्चे का शव बरामद नदी से बरामद किया गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः बच्चे का शव बरामद होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्चे की हत्या कर फेंका गया है या नदी में डूबने के कारण मौत हुई है. फिलहाल हर पहलु पर पुलिस जांच कर रही है.

"बच्चे का शव बरामद होने की जानकारी मिली. थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि जांच के दौरान घटना के बारे में और भी जानकारी मिलेगी. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा." -राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना

यह भी पढ़ेंः

दो दिन से नहीं जा रहे थे स्कूल, बक्सर में मिला शिक्षक का शव

रघुनाथपुर में फिर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में दो मासूम और महिला की मौत, फाटक बंद होने पर भी ट्रैक पार करना पड़ा महंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.