बक्सर: रेलवे भर्ती बोर्ड के रिजल्ट सुधार को लेकर आज पूरा बिहार बंद (Bihar Bandh) है. छात्र संगठन सहित कई दलों ने इस बंद का समर्थन किया है. इसी कड़ी में डुमरांव भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ( MLA Ajit Kumar Singh) के साथ आइसा और छात्र राजद के सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. भाकपा माले विधायक के साथ आइसा और छात्र आरजेडी के (Protest OF AISA And RJD Worker In Buxar) छात्रों ने कवलदह पोखर से लेकर भगत सिंह पार्क तक पैदल मार्च भी किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Bandh Today : JAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन, यातायात पूरी तरह ठप
दरअसल, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी और ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदलने से नाराज छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी को लेकर छात्र संगठन द्वारा आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. जिसे सफल बनाने के लिए बक्सर में आइसा और छात्र राजद के सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है और सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है.
वहीं, छात्र संगठनों के साथ सड़क पर उतरे भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ने कहा कि, किसानों की तरह छात्र भी सड़क पर उतरकर अपने हक की लड़ाई सरकार से लड़ेंगे. जब-जब छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है तब ही सत्ता परिवर्तन हुआ है. सोशल मीडिया के माध्यम से जब छात्रों ने आंदोलन चलाया तो सरकार की नींद क्यों नहीं टूटी. और जब आंदोलन कर रहे छात्र सड़क पर उतरे तो दमनकारी नीति अपनाकर उनको जेलों में बंद कर दिया गया, उनपर एफआईआर कर दिया गया. किसानों की तरह अब इस देश के छात्र भी सड़क से ही सरकार के गलत नीतियों का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर
बता दें कि, रेलवे परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर पहले भी बक्सर में छात्रों ने 5 घंटे तक रेल ट्रैक पर धरना दिया था. वहीं, छात्र संगठन सरकार द्वारा दिए जा रहे आश्वासन से भी संतुष्ट नहीं हैं. छात्रों की मांग है कि जिस तरह से किसी बिल को केंद्र सरकार ने वापस लिया है. ठीक उसी प्रकार आरआरबी एनटीपीसी में किए जा रहे बदलाव को भी वापस लिया जाए और इस परीक्षा में हुए धांधली का जांच करवाया जाए. ऐसा नहीं करने पर छात्र और उग्र होंगे और आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP