बक्सरः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग संक्रमण की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद कुल मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है.
37 नए मामले आए सामने
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के अनुसार बुधवार को आई रिपोर्ट में 37 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें नावानगर प्रखंड के 11, डुमरांव नगर के 10, राजपुर प्रखंड के 9 और चौसा प्रखंड के 7 मरीज शामिल हैं. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 527 हो गई.
214 एक्टिव केस
जिले में कुल 527 मरीजों में से इलाज के बाद 313 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल 214 एक्टिव केस हैं. बता दें कि अभी तक कुल 8859 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें 8325 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं, 534 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.