बक्सर : बिहार के बक्सर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बुधवार को नगर भवन में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया. दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने परिवर्तन संकल्प रैली में कार्यकर्ताओं का जोश देख 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का जैसे ही दावा पेश किया, नगर भवन का हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि बक्सर के कार्यकर्ताओं के जोश के आगे अन्य जिले में हुई परिवर्तन रैली फीकी है.
ये भी पढ़ें : Buxar Lok Sabha Seat पर कांग्रेस ने ठोका दावा, बोले अखिलेश सिंह- 'BJP की विदाई तय, स्थानीय कैंडिडेट उतारेंगे हम'
भारत जोड़ो यात्रा का मिल रहा बड़ा परिणाम : परिवर्तन संकल्प रैली के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि, कांग्रेस के द्वारा परिवर्तन संकल्प रैली की जा रही है या फिर जो यात्राएं राहुल गांधी एवं कांग्रेस के नेताओं द्वारा की गई, उसका बड़ा परिणाम देखने को मिला है. लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. कांग्रेस मजबूत हो रही है. कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी.
"2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार के 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कोऑर्डिनेशन कमेटी में होने के नाते बक्सर लोकसभा सीट की भी पेशकश कमेटी के सामने करुंगा".- अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
कार्यकर्ताओं की हर समस्या का होगा समाधान : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को बक्सर में ही विश्राम करेंगे और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से उन्होंने देर रात पार्टी कार्यालय में आकर अपनी तकलीफ और परेशानी बताने की अपील करते हुए कहा कि , यदि किसी कार्यकर्ता को विधायक से भी परेशानी है तो वह आकर सीधे मुझसे शिकायत कर सकता है और उसकी गोपनीयता को भंग नहीं किया जाएगा. कांग्रेस किसी भी स्थिति में पार्टी के अंदर के ऐसे गद्दारों को बर्दाश्त नहीं करेगी जो अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करता है.
विधायक की मिल रही कई जगहों से शिकायत : अखिलेश सिंह ने कहा कि कई जगह से लगातार शिकायत मिल रही है कि जब विधायक से मिलने के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ता जा रहे हैं तो उन्हें जमीन पर बैठा दिया जा रहा है. जबकि खुद सोफे पर बैठ रहे हैं. यह तो जमींदारी प्रथा हो गई और कांग्रेस कभी भी पार्टी के अंदर जमींदारी प्रथा को बर्दाश्त नहीं करेगी. इसलिए लोग अपने आदत में सुधार लायें.