बक्सरः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. लगातार जिला में पार्टी नेताओं के आगमन से चुनावी हलचल तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद से ही पप्पू यादव, यामिनी मिश्रा, संतोष निराला, धीरज सिंह कुशवाहा, रेणु कुशवाहा, यशवंत सिन्हा के बाद कांग्रेस बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर के आगमन से जिले में चुनाव पर चर्चा तेज हो गई है.
कांग्रेस प्रभारी ने की बैठक
बक्सर पहुंचे कांग्रेस बिहार प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घंटों बैठक की. इस दौरान भी पार्टी में दूरी साफ दिखाई दी, एक गुट के नेता मौजूद रहे, तो दूसरे गुट के नेता नदारद, जिसको लेकर पार्टी कार्यलय में पूरे दिन चर्चा होती रही.
2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
2015 बिहार विधानसभा चुनाव में बक्सर विधानसभा सीट पर मिली सफलता के बाद 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी बक्सर के साथ ही राजपुर या डुमराव विधानसभा सीट पर भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जिसके कारण सहयोगी दल राजद के नेता असमंजस में है.
क्या कहते है कांग्रेस नेता
"बिहार में किसान और जवान के मुद्दे पर नीतीश कुमार एवं एनडीए सरकार पूरी तरह से फेल है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो, नौजवान और किसान के साथ पूरे बिहार का विकास तेजी से होगा."
-वीरेन्द्र सिंह राठौर, कांग्रेस बिहार प्रभारी