बक्सर: बिहार के महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बनने के बाद से बीजेपी विरोधी पार्टियों का उत्साह चरम पर है. बिहार में सत्ता हासिल करने के बाद अब महागठबंधन के नेताओं की निगाहें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई है. महागठबंधन के नेता अभी से ही मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस विधायक संजय तिवारी (Congress MLA Sanjay Tiwari) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी के नाम पर गुंडा सर्विस टैक्स वसूला जा रहा.
यह भी पढ़ें: 'मणिपुर के हमारे विधायकों ने कहा था बिहार आ रहे हैं, उससे पहले ही पकड़कर ये काम कराया'
"दो गुजरातियों ने देश को बर्बाद किया": उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से वहां के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को उठक बैठक (MLA Sanjay Tiwari Targets BJP) कराया, वही स्थिति आप पूरे देश में होने वाला है. उन्होंने कहा कि देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्हें सबके सिखाएगी.
अश्विनी कुमार चौबे पर भी साधा निशाना: उन्होंने स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister of State Ashwini Kumar Choubey) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बक्सर के विकास में माननीय मंत्री का कोई योगदान नहीं है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जनता यह जानना चाहती है कि इस संसदीय क्षेत्र के कितने समस्याओं को कितनी बार सदन में मंत्री ने उठाया है. अब जुमले से काम नहीं चलने वाला है. बक्सर की जनता सत प्रतिशत 2024 के लोकसभा चुनाव में हिसाब कर घर भेज देगी.
गौरतलब, बिहार के सत्ता पर काबिज होने के बाद अब महागठबंधन के नेताओं की निगाहें दिल्ली की कुर्सी पर टिकी हुई है. महागठबंधन के विधायक अभी से ही अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को गोलबंद करने के साथ ही साथ बीजेपी के नेताओं की नाकामियों को उजागर करने में लगे हुए हैं. देखने वाली बात यह होगी कि महागठबंधन के नेताओ का यह रणनीति 2024 के चुनाव में कितना सफल होता है.
"ये मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी नहीं है, सरकार का ये जीएसटी टैक्स नहीं गुंडा टैक्स है. जिस तरह मोदी और अमित शाह दोनों गुजराती मॉडल के लोग है, जिन्हें पूरे भारत में लोग गुजराती ठग के रूप में जाने जाते है. भारत की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी के नेताओं को पब्लिक खदेड़ कर पीटेगी, यह यूपी चुनाव में देखने को मिला" - संजय तिवारी, विधायक, कांग्रेस
यह भी पढ़ें: बोले JDU नेता- 'मणिपुर में विधायक टूटा है वोट बैंक नहीं'