बक्सर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन इंडिया की कमान सौंपे जाने की मांग तेज हो रही है. जदयू के कई नेता इसको लेकर दबी जुबान से बयान देते रहे हैं तो वहीं म भी नीतीश के पक्ष में नजर आ रहे हैं. तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद से बिहार कांग्रेस के अंदर नाराजगी दिख रही है.
नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की मांग: हाल ही में आये मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम ने इंडिया गठबंधन के नेताओं की बुनियाद हिला कर रख दी है.जदयू के बाद अब कांग्रेस के नेता भी इंडिया गठबंधन की कमान मकर संक्रांति बाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में देने की मांग करने लगे हैं.
'ओवर कॉन्फिडेंस में चुनाव हार गई कांग्रेस': सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तीनों राज्य में कांग्रेस फील गुड और ओवर कॉन्फिडेंस में चुनाव हार गई है. जो स्थानीय नेता थे, उनपर शीर्ष नेतृत्व का ना तो कोई नियंत्रण था और ना ही टिकट बंटवारे में इस बात का ख्याल रखा गया कि किस नेता का सभी जातियों में बेहतर पकड़ है.
"2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी गठबंधन दलों को ए टू जेड की लड़ाई लड़नी होगी. साथ ही जहां जिसका मजबूत उम्मीदवार है, उसे मैदान में उतारना होगा. तभी नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने में कामयाबी मिलेगी.नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंप देना चाहिए."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक
'नीतीश कुमार ही 2024 की नैया पार लगाएंगे': कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ही 2024 की नैया पार लगाएंगे. कांग्रेस पूरे देश में कहीं भी कमजोर नहीं है. उसके बाद भी बीजेपी के विजय रथ को 2024 में रोकने के लिए नीतीश कुमार से बेहतर नेता कोई नहीं हो सकता है. जब नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेंगे तो निश्चित रूप से सुखद परिणाम आएगा क्योकि इसका सूत्रधार नीतीश कुमार ही हैं.
'पीएम को हराने के लिए नीतीश जरूरी': गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आये चार राज्य के चुनावी परिणाम ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को झकझोर कर रख दिया है. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में कूदने से पहले सभी नेता मजबूत हाथों में गठबंधन की कमान देना चाहते हैं. कांग्रेस राजद जदयू समते अन्य दलों की नेताओं की मानें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना करना नीतीश कुमार के अलावे किसी के भी बस की बात नहीं है.
कांग्रेस विधायक नीतू सिंह भी कर चुकी हैं मांग: मुन्ना तिवारी ही नहीं बल्कि नीतू सिंह ने भी कांग्रेस आलाकमान से नीतीश कुमार को विपक्ष की कमान सौंपने की मांग बीते दिनों की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करना चाहिए.