ETV Bharat / state

दिल्ली रवाना हुए मुन्ना तिवारी और विश्वनाथ राम, कहा- कांग्रेस में नहीं NDA में उथल-पुथल - Congress MLA Vishwanath Ram

राहुल गांधी की अगुवाई में बुधवार की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दो विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) और विश्वनाथ राम (Congress MLA Vishwanath Ram) दिल्ली रवाना हो गए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वनाथ ने दावा किया कि सभी 19 विधायक एकजुट हैं, टूट की बात महज अफवाह है.

congress
congress
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:58 PM IST

बक्सर: कांग्रेस में टूट की अटकलों के बीच बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें शामिल होने के लिए पार्टी के दो विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) और विश्वनाथ राम (Congress MLA Vishwanath Ram) मंगलवार को ट्रेन से रवाना हुए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने पार्टी की एकजुटता का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में जारी उथल-पुथल से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी अफवाह उड़ाई जाती है.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली दरबार' में हाजिरी लगाने गए मदन मोहन झा, सभी विधायक भी तलब

सभी विधायक एकजुट
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस विधायकों की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बक्सर सदर से विधायक मुन्ना तिवारी और राजपुर से विधायक विश्वनाथ राम मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों विधायकों ने दावा किया कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. सभी 19 विधायक साथ हैं. कोई कहीं नहीं जा रहा है. भविष्य की रणनीति पर मंथन करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बैठक बुलाई है.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक का दावा
दिल्ली रवाना होने से पूर्व बक्सर रेलवे स्टेशन पर राजपुर से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने एनडीए नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में चल रही वर्तमान एनडीए सरकार में मची उथल-पुथल को दबाने के लिए सत्ता पक्ष के नेता इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. आने वाले समय में प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

"13 या 19 कुछ नहीं हमलोग 19 हैं और 19 ही रहेंगे. हम सभी विधायक महागठबंधन के साथ खड़े हैं. आपलोग निश्चिंत रहें, कांग्रेस एकजुट है"- विश्वनाथ राम, विधायक, कांग्रेस

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस के विधायकों पर JDU की नजर! मदन मोहन झा बोले- मैं कही नहीं जा रहा

संगठन की मजबूती पर होगी चर्चा
विश्वनाथ राम ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों और पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद उम्मीद है कि कुछ नए निर्णय सामने आ सकते हैं.

विधायकों के पार्टी बदलने की चर्चा
दरअसल चर्चा है कि जेडीयू की ओर से कांग्रेस के 19 विधायकों में बड़ी टूट की रणनीति तैयारी की जा रही है. कांग्रेस के कई विधायकों की नीतीश कुमार से नजदीकी की चर्चा है. बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी की अशोक चौधरी से नजदीकियां जगजाहिर है. वहीं, मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह की भी नीतीश कुमार से नजदीकी रही है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टूट की झूठी खबर फैलाई गई.

बक्सर: कांग्रेस में टूट की अटकलों के बीच बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें शामिल होने के लिए पार्टी के दो विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) और विश्वनाथ राम (Congress MLA Vishwanath Ram) मंगलवार को ट्रेन से रवाना हुए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने पार्टी की एकजुटता का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में जारी उथल-पुथल से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी अफवाह उड़ाई जाती है.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली दरबार' में हाजिरी लगाने गए मदन मोहन झा, सभी विधायक भी तलब

सभी विधायक एकजुट
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस विधायकों की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बक्सर सदर से विधायक मुन्ना तिवारी और राजपुर से विधायक विश्वनाथ राम मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों विधायकों ने दावा किया कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. सभी 19 विधायक साथ हैं. कोई कहीं नहीं जा रहा है. भविष्य की रणनीति पर मंथन करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बैठक बुलाई है.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक का दावा
दिल्ली रवाना होने से पूर्व बक्सर रेलवे स्टेशन पर राजपुर से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने एनडीए नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में चल रही वर्तमान एनडीए सरकार में मची उथल-पुथल को दबाने के लिए सत्ता पक्ष के नेता इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. आने वाले समय में प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

"13 या 19 कुछ नहीं हमलोग 19 हैं और 19 ही रहेंगे. हम सभी विधायक महागठबंधन के साथ खड़े हैं. आपलोग निश्चिंत रहें, कांग्रेस एकजुट है"- विश्वनाथ राम, विधायक, कांग्रेस

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस के विधायकों पर JDU की नजर! मदन मोहन झा बोले- मैं कही नहीं जा रहा

संगठन की मजबूती पर होगी चर्चा
विश्वनाथ राम ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों और पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद उम्मीद है कि कुछ नए निर्णय सामने आ सकते हैं.

विधायकों के पार्टी बदलने की चर्चा
दरअसल चर्चा है कि जेडीयू की ओर से कांग्रेस के 19 विधायकों में बड़ी टूट की रणनीति तैयारी की जा रही है. कांग्रेस के कई विधायकों की नीतीश कुमार से नजदीकी की चर्चा है. बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी की अशोक चौधरी से नजदीकियां जगजाहिर है. वहीं, मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह की भी नीतीश कुमार से नजदीकी रही है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टूट की झूठी खबर फैलाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.