बक्सरः कोरोना वायरस को लेकर सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहने पर मतदाता फेसबुक पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं, इसपर कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अश्विनी कुमार चौबे पर तंज कसते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में सांसद का नाम लेना भी पाप है.
कमेंट कर भड़ास निकाल रहे लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे का बक्सर से गायब रहने पर अब मतदाता कमेंट के जरिए नाराजगी जता रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि विपदा के इस घड़ी में माननीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को अपने गृह जिले भागलपुर की चिंता है. लेकिन उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की कोई चिंता नहीं है.
भूखमरी की स्थिति
बता दें कि संपूर्ण लॉक डाउन लागू होने के बाद दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. राज्य सरकार की घोषणा के बाद भी पीडीएस दुकानदार मुफ्त में अनाज अब तक उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. जिसके कारण दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.