बक्सर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) बुधवार को अपने सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बक्सर के सिमरी थानाक्षेत्र अंतर्गत छोटका राजपुर पहुंचे. सीएम योगी के आगमन से पहले कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर ली गई थी. बक्सर डीएम अमन समीर (Buxar DM Aman Sameer) और एसपी नीरज कुमार सिंह की अगवानी में योगी हेलीपैड से उतरकर वाहन से सीधे परिवहन मंत्री के पैतृक निवास पर पहुंचे. जहां सीएम ने परिवहन मंत्री के परिजनों से मिलकर अपनी सांत्वना व्यक्त की.
ये भी पढ़ें-आज बक्सर आएंगे UP के CM योगी आदित्यनाथ, ये है वजह
श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने बक्सर पहुंचे योगी: सीएम योगी के आगमन के दौरान बिहार और यूपी के कुछ राजनेता भी उनके साथ मौजूद रहे. बक्सर जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर उनके आगमन को लेकर सुरक्षा घेरा तैयार कर रखा था. यूपी के सीएम दोपहर 2 बजकर 52 मिटन पर अपने हेलीकॉप्टर से सिमरी के छोटका राजपुर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पैतृक आवास पहुंचकर उनके पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उसके बाद तकरीबन 40 मिनट रुकने के बाद वह वहां से रवाना हो गए.
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पहले से ही जिला प्रशासन के साथ उतरप्रदेश के लखनऊ से लेकर बलिया जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए थे. बुधवार की दोपहर 2ः52 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलिकॉप्टर छोटका राजपुर गांव स्थित मध्य विधालय के प्रांगण में उतरा. वहां से कड़ी सुरक्षा के साथ सीए कार सें शोक संपत परिवार मंत्री दयाशंकर सिंह के घर पहुंचे. जहां उनके पिताजी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देने के बाद सहयोगी मंत्री और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
यूपी के मंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि: सीएम योगी ने परिजनों को सांत्वना के तौर पर कहा कि जीवन का यह एक अंतिम सत्य है, जिसे हर कोई को स्वीकार करना पड़ता है. इससे अछूता कोई नहीं है. ईश्वर आपलोगों को सहनशक्ति दें. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि "आज के दिन गुरु पूर्णिमा है, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का एक-एक क्षण बेहद महत्वपूर्ण है, फिर भी उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए सीएम आज उनके घर आये, इसके लिए वे उनके आभारी हैं."
"मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि आज के अवसर पर जब गुरू पूर्णिमा थी और महराज जी को दर्शन के लिए लाखों लोग गोरखपीठ पर उपस्थित होते हैं. उनके लिए एक मिनट का भी समय आज के दिन खाली नहीं रहता है. ऐसे अवसर पर मेरे पिता की आत्मा की शांति के लिए यहां आकर आशीर्वाद दिया. ये हमसब के लिए बहुत ही स्मरणीय दिन है. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं."- दया शंकर सिंह, परिवहन मंत्री
ये भी पढ़ें-बढ़ती जनसंख्या पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान...पढ़िए क्या कहा