बक्सर: जल-जीवन-हरियाली यात्रा के पांचवे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर पहुंचे. यहां के उनवास गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आचार्य शिवपूजन सहाय के प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 661 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुये जल, जीवन और हरियाली का महत्व बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में 15 जून से ही मानसून की शुरुआत हो जाती थी और औसतन 1200 से 1500 मिलीमीटर बारिश हुआ करती थी लेकिन पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड देखें तो वर्षापात औसतन 1500 मिलीमीटर से घटकर 1017 मिलीमीटर पर पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण आये बदलावों को देखते हुये हमने इस साल 13 जुलाई को विधानमंडल सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बुलाई थी जो 8 घंटे तक चली. इस बैठक में हमलोगों ने पूरे बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरु करने का फैसला लिया. इस अभियान में जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम को भी जोड़ा गया.
3 साल में 24,500 करोड़ की राशि की जायेगी खर्च
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अगले 3 सालों में ₹24,500 करोड़ की राशि खर्च कर 11 सूत्रीय कार्यक्रम को मिशन मोड में काम पूरा करना है ताकि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट से लोगों को निजात दिलाया जा सके. इसके लिए सोखता निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण, तालाब, कुआं, नलकूपों का जीर्णोद्वार कराने के साथ ही आहार, पइन, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है.
अन्य सरकारी योजनाओं की भी चर्चा
जल-जीवन-हरियाली में उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से बचने और पर्यावरण को ठीक रखने के लिए हमें काम करना चाहिए. सात निश्चय के अलावा कई अन्य योजनाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण सहित सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया जा रहा है. साल 2017 में शराबबंदी के लिये जबकि 2018 में बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ हम श्रृंखला बना चुके हैं. अब एक बार फिर से 19 जनवरी 2020 को सुबह 11:30 बजे आधे घंटे के लिए दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ और जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर मानव श्रृंखला का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. इसमें आप सभी की भागीदारी से बनने वाले मानव श्रृंखला के माध्यम से एक नया रिकॉर्ड बनाया जायेगा.
'बिल गेट्स ने की चर्चा'
वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने शुरु से ही न्याय के साथ विकास का काम करते हुए हर वर्ग के लोगों का उत्थान और हर इलाके का विकास किया है. 17 नवंबर को दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स बिहार आए थे, जिनसे लंबी बातचीत हुई. जल-जीवन-हरियाली अभियान के विषय में जानकर वह इतने प्रभावित हुए कि अपने साक्षात्कार में उन्होंने इस अभियान की चर्चा की और कहा कि सिर्फ फ्रांस, इंग्लैंड, अमेरिका जैसे देशों में ही जलवायु परिवर्तन पर चर्चा नहीं हो रही है बल्कि इस मसले पर बिहार के पटना में भी चिंता और चर्चा हो रही है.
एनडीए के तीनों दलों के कार्यकर्ता रहे मौजूद
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमराव से जदयू विधायक ददन पहलवान के अलावा एनडीए गठबंधन के तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.