बक्सर: ससुराल जाने के लिए निकला छवि मुसहर 12 वर्ष पहले भटकते-भटकते पाकिस्तान चला गया था. आखिरकार वहां की जेल से रिहाई के बाद मंगलवार को वह बक्सर के खिलाफतपुर स्थित अपने गांव पहुंच (Chhavi Musahar Reached Buxar ) गया है. छवि के लौटने से पूरे गांव में खुशी हैं और परिजन मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं. छवि की मां और उसके भाई समेत पूरा परिवार बेहद खुश हैं, क्योंकि जिसे उन्होंने मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था आज वह उनकी आंखों के सामने है. वहीं, इस खुशी के बीच छवि के चेहरे पर एक कसक भी है. दरअसल वह जिस पत्नी को लेने के लिए 12 साल पहले घर से निकला था, अब वह किसी दूसरे से शादी (Wife of chhavi Mushar) कर ली है.
ये भी पढ़ें- पत्नी का 'धर्मसंकट': पति को मरा समझकर पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, लौटेगा छवि तो क्या करेगी वह?
पत्नी के बिना उदास है छवि: वहीं, घर लौटकर ईटीवी भारत से बात करते हुए छवि ने उदासी भरे लहजे में कहा कि पत्नी के बिना अच्छा नहीं लग रहा है. वह फिर उसे लाने उसके पास जाएगा. जिस पत्नी को लाने के छवि 12 साल पहले निकला था, वह जब घर लौटा तो उसकी पत्नी ने दूसरे युवक से शादी कर घर बसा लिया है, इसका छवि को दुख है. उसकी पत्नी की कमी केवल उसे ही नहीं बल्कि उसकी छवि मां, भाई और पूरे परिवार को खल रही है. छवि की मां ने कहा कि अगर उसकी पत्नी होती तो खुशी कई गुना बढ़ जाती.
एक बेटे का पिता है छवि : बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर गांव का रहने वाला छवि मुसहर करीब 12 साल पहले अचानक अपने घर से गायब हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. तब परिजनों ने उसे मृत समझकर अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म तक कर दिया था. उसकी पत्नी ने भी उसे मरा समझकर दूसरी शादी कर ली और अपने नए ससुराल चली गई. छवि का भाई गोरख मुसहर बताता है कि छवि की मौत के बाद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. वह कहता है कि भाई से उसको एक बेटा भी है, जोकि उसके साथ ही रहता है. अब सवाल उठता है कि जब छवि वापस लौटेगा तब उसकी पत्नी क्या करेगी. मतलब वह छवि से मिलने आएगी, क्या उसको उसका बेटा वापस लौटाएगी?
छवि के आने की खबर से घर में लौटी खुशियां: 12 साल मायूसी और गम के साए में काटने वाले परिवार के हर सदस्य के लिए अब चंद घंटे काटना भी मुश्किल हो रहा है. मां वृति देवी कहती हैं कि मैंने तो बेटे के जिंदा होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन भगवान ने मां के आंचल में फिर से खुशियां लौटा दी है. वहीं उसकी भाभी बिंदु कहती है कि बहुत खुश हैं कि उसका देवर वापस आ गया है.
ये भी पढें- 12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटा पाकिस्तान की जेल में है बंद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP