ETV Bharat / state

'रिजर्वेशन वाले को भी नहीं मिली रही सीट, ट्रेन के बाथरूम में सफर करना मजबूरी', रेलवे पर भड़के लोग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 1:25 PM IST

छठ पूजा (Chhath Puja In Bihar) के मौके पर अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों में भीड़ इतनी है कि लोग बाथरूप में बैठकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं. ट्रेन में रिजर्वेशन होने के बाद भी यात्रियों को अपनी सीट नहीं मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़
बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़
बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़

बक्सरः बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. अभी भी परदेश से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. ट्रेन में भेड़ बकरी की तरह यात्रा (Crowd in train coming to Bihar) कर रहे हैं. हाल यह है कि जिसे सीट नहीं मिलती है, वे बाथरूप में खड़ा होकर आ रहे हैं. इससे अन्य यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसा ही हाल शुक्रवार को बक्सर में देखने को मिला.

दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली ट्रेन में भीड़ः बक्सर स्टेशन पर शनिवार को पहुंची मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस और सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस में इतनी भीड़ थी कि देखर दिमाग चकरा जाएगा. लोग गेट पर लटक कर और बाथरूप में यात्रा कर रहे हैं. यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर मजबूरी में इस तरह जाना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से कोई सुविधा नहीं की गई है.

शौचालय में यात्रा की मजबूरीः दरअसल, छठ पूजा को लेकर बिहार व उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में अपने घर पहुंच रहे हैं. पूजा को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से स्पेशल ट्रेन की घोषणा तो की गई, लेकिन स्थिति समान्य नहीं दिख रही है. बंदे भारत व राजधानी जैसी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की सहूलियत देने की बात कही गई थी, भीड़ उतनी ही दिख रही है, जितनी हर साल रहती है. सामान्य ट्रेनों से लेकर पूजा सेशल ट्रेनों के शौचालय में लोग यात्रा करने को मजबूर हैं.

बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़
बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़

रेल मंत्रालय का दावा फेलः अलग-अलग राज्यों से छठ पूजा में घर लौट रहे बिहारियों ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि 4 महीने पहले पूजा में घर आने के लिए ट्रेनों में सीट बुक करायी थी. उसके बाद भी शौचालय में खड़ा होकर जाना पड़ रहा है. पूजा स्पेशल के नाम पर जो ट्रेन चलाई जा रही है, वह 10 घण्टे की यात्रा 21 घंटे में पूरा करा रही है. 24 घंटे से यात्री वॉशरूम नहीं गए हैं.

"इतनी भीड़ है कि रिजर्वेशन होने के बाद भी सीट नहीं मिल रही है. सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जो स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है, वह काफी लेट चल रही है. लोग बाथरूप में बैठकर यात्रा कर रहे हैं." -दीपक कुमार, दिल्ली ये आने वाले यात्री

यह भी पढ़ेंः

छठ पर भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन में भरकर आ रहे लोग, लेकिन चेहरे पर दिख रही घर पहुंचने की खुशी

Chhath Puja 2023: छठ को लेकर ट्रेनों में खचाखच भीड़, बाथरूम तक में पैर रखने की जगह नहीं, कपड़े से शख्स ने बना ली खुद की सीट

Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द

बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़

बक्सरः बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. अभी भी परदेश से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. ट्रेन में भेड़ बकरी की तरह यात्रा (Crowd in train coming to Bihar) कर रहे हैं. हाल यह है कि जिसे सीट नहीं मिलती है, वे बाथरूप में खड़ा होकर आ रहे हैं. इससे अन्य यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसा ही हाल शुक्रवार को बक्सर में देखने को मिला.

दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली ट्रेन में भीड़ः बक्सर स्टेशन पर शनिवार को पहुंची मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस और सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस में इतनी भीड़ थी कि देखर दिमाग चकरा जाएगा. लोग गेट पर लटक कर और बाथरूप में यात्रा कर रहे हैं. यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर मजबूरी में इस तरह जाना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से कोई सुविधा नहीं की गई है.

शौचालय में यात्रा की मजबूरीः दरअसल, छठ पूजा को लेकर बिहार व उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में अपने घर पहुंच रहे हैं. पूजा को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से स्पेशल ट्रेन की घोषणा तो की गई, लेकिन स्थिति समान्य नहीं दिख रही है. बंदे भारत व राजधानी जैसी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की सहूलियत देने की बात कही गई थी, भीड़ उतनी ही दिख रही है, जितनी हर साल रहती है. सामान्य ट्रेनों से लेकर पूजा सेशल ट्रेनों के शौचालय में लोग यात्रा करने को मजबूर हैं.

बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़
बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़

रेल मंत्रालय का दावा फेलः अलग-अलग राज्यों से छठ पूजा में घर लौट रहे बिहारियों ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि 4 महीने पहले पूजा में घर आने के लिए ट्रेनों में सीट बुक करायी थी. उसके बाद भी शौचालय में खड़ा होकर जाना पड़ रहा है. पूजा स्पेशल के नाम पर जो ट्रेन चलाई जा रही है, वह 10 घण्टे की यात्रा 21 घंटे में पूरा करा रही है. 24 घंटे से यात्री वॉशरूम नहीं गए हैं.

"इतनी भीड़ है कि रिजर्वेशन होने के बाद भी सीट नहीं मिल रही है. सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जो स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है, वह काफी लेट चल रही है. लोग बाथरूप में बैठकर यात्रा कर रहे हैं." -दीपक कुमार, दिल्ली ये आने वाले यात्री

यह भी पढ़ेंः

छठ पर भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन में भरकर आ रहे लोग, लेकिन चेहरे पर दिख रही घर पहुंचने की खुशी

Chhath Puja 2023: छठ को लेकर ट्रेनों में खचाखच भीड़, बाथरूम तक में पैर रखने की जगह नहीं, कपड़े से शख्स ने बना ली खुद की सीट

Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.