बक्सर: एमपी हाई स्कूल से अभियान विश्वामित्र का आगाज किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक, हर प्रखंड में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे और प्रोत्साहित करेंगे।. प्रत्येक प्रखंड में एक पुस्तकालय की स्थापना करने की भी योजना है. जिसमें विविध विषयों से संबंधित पुस्तकों का संग्रह किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की प्रवृत्ति विकसित करना है जिससे उनके व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास हो सके.
अभियान विश्वामित्र की खास बातें
- डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था की की जाएगी. जो आम लोगों के सहयोग से संचालित होगी.
- बक्सर जिला प्रशासन पुस्तकालय के संचालन के लिए पुस्तक दान करने का भी अनुरोध किया गया है.
- बक्सर प्रशासन के वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर पेज पर पुस्तकों की लिंक पब्लिश की जाएगी. जिससे ऑनलाइन भी पुस्तक दान किया जा सकेगा.
- ऐसे लोग जो बक्सर में नहीं हैं और पुस्तकालय के लिए पुस्तक दान करना चाहते हैं ऑनलाइन के माध्यम से भेज सकते हैं.
- बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच सफलता प्राप्त करने के लिए प्रबोधन को लांच किया गया है ताकि उत्सुक बच्चों को सही मार्गदर्शन और सलाह मिल सके.
- इस कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए निशुल्क कक्षाएं चलाई जाएंगी.
- प्रत्येक माह एक समसामयिक विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षाविद बुद्धिजीवी व्यक्तियों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाएगा.
शिक्षित समृद्ध एवं सशक्त बक्सर के निर्माण का प्रयास
एक सकारात्मक सोच और सही उद्देश्य के साथ इस अभियान को शुरू किया गया है. उम्मीद की जानी चाहिए कि इस अभियान से एक शिक्षित, समृद्ध एवं सशक्त बक्सर में के निर्माण में मदद मिलेगी.