ETV Bharat / state

बेटे को मरा मान चुकी थी मां, अब 12 साल बाद पाकिस्तान से होगी वतन वापसी - Mufassil Police Station

बिहार के बक्सर जिले का छवि मुसहर 12 साल बाद (Chhavi Mushar return india after 12 years) अपने वतन वापस लौटेगा. युवक को लाने के लिए बक्सर जिला पुलिस की टीम पंजाब के लिए निकल चुकी है. जो छवि मुसहर को वापस उसके घर लेकर आएगी. युवक के वापसी को लेकर उसके परिजनों में खुशी का माहौल है.

12 साल बाद पाकिस्तान से होगी वतन वापसी
12 साल बाद पाकिस्तान से होगी वतन वापसी
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 8:30 PM IST

बक्सरः परिवार वालों ने जिसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था, बक्सर जिले का वो युवक छवि मुसहर अब जल्द ही अपने घर वापस आ जाएगा. युवक को लाने के लिए बक्सर पुलिस (Buxur Police went gurdaspur to bring Chhavi Musahar) की टीम पंजाब निकल चुकी है. एसपी ने कहा कि जल्द ही छवि मुसहर को वापस उसके घर लाया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. युवक के वापस आने की खबर सुनकर उसके परिजनों में भी खुशी है.

ये भी पढेंः 12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटा पाकिस्तान की जेल में है बंद

12 वर्ष पूर्व अचानक घर से हुआ था गायबः दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) के खिलाफतपुर गांव के छवि मुसहर करीब 12 वर्ष पूर्व अचानक अपने घर से गायब हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. तब परिजनों ने उसे मृत समझ अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म तक कर दिया था. लेकिन पिछले वर्ष दिसम्बर में अचानक विदेश मंत्रालय को सूचना मिली कि एक युवक भटककर पाकिस्तान पहुंच गया है. पाकिस्तान सरकार ने उसे गिरफ्तार कर कराची जेल में बंद कर दिया है. इस सूचना के बाद से ही यवुक को वापस देश लाने की कवायद शुरू हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में खेत से मिले प्राचीन सोने के सिक्के, लोगों की जमा हुई भीड़

अटारी बॉर्डर से पंजाब पहुंचा छवि मुसहरः इस संबंध में डीएम अमन समीर ने बताया कि युवक को पाकिस्तान सरकार के द्वारा अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया था. इसके बाद बीएसएफ ने युवक को अमृतसर डीसी को सौंप दिया. अमृतसर डीसी से सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम युवक को लाने के लिए अमृतसर के लिए निकल चुकी है. वहीं, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मुफस्सिल थाना के खिलाफतपुर गांव से गायब युवक छवि को लाने के लिए टीम पंजाब गई है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे बक्सर लाया जाएगा.

दिसंबर 2021 में चला छवि मुसहर का पताः बता दें कि 12 साल पहले एक परिवार ने अपने लापता बेटे को मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, उसके कई साल बाद बीते दिसंबर 2021 को उसी लड़के के पाकिस्तान की जेल में होने की जानकारी मिली. इसका खुलासा विदेश मंत्रालय की एक चिट्ठी से हुआ था. जब ये खबर लापता शख्स की मां को मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था, खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

''मैंने अपने बेटे के जिंदा होने की आस ही छोड़ दी थी. उसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था. बाद में पता चला कि वह भटककर पाकिस्तान चला गया था और वहां की जेल में बंद है. ये तो पता चल गया है, लेकिन कब आएगा ये अभी तक नहीं बताया गया'. फिलहाल उनका बेटा वापस आ रहा है, तो अब वो खुशी के मारे फूले नहीं समा रही.'' - वृति देवी, छवि की मां वृति देवी

बता दें कि छवि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर की दलित बस्ती में रहता था. छवि मुशहर की शादी 14 साल पहले हुई थी, उसका एक बच्चा भी है. लेकिन, एक दिन वो अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था. दो साल इंतजार करने के बाद भी जब लापता छवि मुसहर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और अपने बच्चे को लेकर यहां से चली गई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सरः परिवार वालों ने जिसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था, बक्सर जिले का वो युवक छवि मुसहर अब जल्द ही अपने घर वापस आ जाएगा. युवक को लाने के लिए बक्सर पुलिस (Buxur Police went gurdaspur to bring Chhavi Musahar) की टीम पंजाब निकल चुकी है. एसपी ने कहा कि जल्द ही छवि मुसहर को वापस उसके घर लाया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. युवक के वापस आने की खबर सुनकर उसके परिजनों में भी खुशी है.

ये भी पढेंः 12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटा पाकिस्तान की जेल में है बंद

12 वर्ष पूर्व अचानक घर से हुआ था गायबः दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) के खिलाफतपुर गांव के छवि मुसहर करीब 12 वर्ष पूर्व अचानक अपने घर से गायब हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. तब परिजनों ने उसे मृत समझ अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म तक कर दिया था. लेकिन पिछले वर्ष दिसम्बर में अचानक विदेश मंत्रालय को सूचना मिली कि एक युवक भटककर पाकिस्तान पहुंच गया है. पाकिस्तान सरकार ने उसे गिरफ्तार कर कराची जेल में बंद कर दिया है. इस सूचना के बाद से ही यवुक को वापस देश लाने की कवायद शुरू हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में खेत से मिले प्राचीन सोने के सिक्के, लोगों की जमा हुई भीड़

अटारी बॉर्डर से पंजाब पहुंचा छवि मुसहरः इस संबंध में डीएम अमन समीर ने बताया कि युवक को पाकिस्तान सरकार के द्वारा अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया था. इसके बाद बीएसएफ ने युवक को अमृतसर डीसी को सौंप दिया. अमृतसर डीसी से सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम युवक को लाने के लिए अमृतसर के लिए निकल चुकी है. वहीं, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मुफस्सिल थाना के खिलाफतपुर गांव से गायब युवक छवि को लाने के लिए टीम पंजाब गई है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे बक्सर लाया जाएगा.

दिसंबर 2021 में चला छवि मुसहर का पताः बता दें कि 12 साल पहले एक परिवार ने अपने लापता बेटे को मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, उसके कई साल बाद बीते दिसंबर 2021 को उसी लड़के के पाकिस्तान की जेल में होने की जानकारी मिली. इसका खुलासा विदेश मंत्रालय की एक चिट्ठी से हुआ था. जब ये खबर लापता शख्स की मां को मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था, खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

''मैंने अपने बेटे के जिंदा होने की आस ही छोड़ दी थी. उसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था. बाद में पता चला कि वह भटककर पाकिस्तान चला गया था और वहां की जेल में बंद है. ये तो पता चल गया है, लेकिन कब आएगा ये अभी तक नहीं बताया गया'. फिलहाल उनका बेटा वापस आ रहा है, तो अब वो खुशी के मारे फूले नहीं समा रही.'' - वृति देवी, छवि की मां वृति देवी

बता दें कि छवि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर की दलित बस्ती में रहता था. छवि मुशहर की शादी 14 साल पहले हुई थी, उसका एक बच्चा भी है. लेकिन, एक दिन वो अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था. दो साल इंतजार करने के बाद भी जब लापता छवि मुसहर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और अपने बच्चे को लेकर यहां से चली गई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 11, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.