ETV Bharat / state

बक्सरः अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस, एक सप्ताह में 19 भेजे गए जेल - press conference

बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के लिए बक्सर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, एक सप्ताह के भीतर 19 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया.

प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक
प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 9:10 AM IST

बक्सरः जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह प्रेसवार्ता कर एक सप्ताह में अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई के विषय में बताया. उन्होंने मीडिया से बताया कि एक सप्ताह में 19 संगीन मामलों में वांछित आरोपी या तो कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिए हैं या फिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

देखें रिपोर्ट

बढ़ रही थी आपराधिक घटनाएं

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जिले में अपराधों की संख्या काफी बढ़ गई थी. हत्या, लूट, छिनतई और और रेप जैसे संगीन मामलों में की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. ऐसे में बक्सर पुलिस पर अपराध को रोकने के लिए काफी दबाव था. इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अब अपराधी बचना नहीं चाहिए. उसी सख्ती का यह परिणाम है कि अपराधी या तो पुलिस के हत्थे चढ़े हैं या फिर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

19 को भेजा गया जेल

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की गयी है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि जो भी अपराधी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर रहा कि एक सप्ताह के अंदर 19 मामलों में आरोपियों ने या तो कोर्ट में सरेंडर किया है या पुलिस के हाथ लगे हैं.

बक्सरः जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह प्रेसवार्ता कर एक सप्ताह में अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई के विषय में बताया. उन्होंने मीडिया से बताया कि एक सप्ताह में 19 संगीन मामलों में वांछित आरोपी या तो कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिए हैं या फिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

देखें रिपोर्ट

बढ़ रही थी आपराधिक घटनाएं

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जिले में अपराधों की संख्या काफी बढ़ गई थी. हत्या, लूट, छिनतई और और रेप जैसे संगीन मामलों में की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. ऐसे में बक्सर पुलिस पर अपराध को रोकने के लिए काफी दबाव था. इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अब अपराधी बचना नहीं चाहिए. उसी सख्ती का यह परिणाम है कि अपराधी या तो पुलिस के हत्थे चढ़े हैं या फिर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

19 को भेजा गया जेल

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की गयी है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि जो भी अपराधी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर रहा कि एक सप्ताह के अंदर 19 मामलों में आरोपियों ने या तो कोर्ट में सरेंडर किया है या पुलिस के हाथ लगे हैं.

Last Updated : Dec 21, 2020, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.