बक्सरः जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह प्रेसवार्ता कर एक सप्ताह में अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई के विषय में बताया. उन्होंने मीडिया से बताया कि एक सप्ताह में 19 संगीन मामलों में वांछित आरोपी या तो कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिए हैं या फिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
बढ़ रही थी आपराधिक घटनाएं
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जिले में अपराधों की संख्या काफी बढ़ गई थी. हत्या, लूट, छिनतई और और रेप जैसे संगीन मामलों में की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. ऐसे में बक्सर पुलिस पर अपराध को रोकने के लिए काफी दबाव था. इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अब अपराधी बचना नहीं चाहिए. उसी सख्ती का यह परिणाम है कि अपराधी या तो पुलिस के हत्थे चढ़े हैं या फिर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
19 को भेजा गया जेल
वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की गयी है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि जो भी अपराधी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर रहा कि एक सप्ताह के अंदर 19 मामलों में आरोपियों ने या तो कोर्ट में सरेंडर किया है या पुलिस के हाथ लगे हैं.