बक्सरः पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बक्सर जिलावासियों ने दीप जलाकर अभूतपूर्व एकजुटता का परिचय दिया है. कोरोना रूपी अंधकार को परास्त करने के लिए पूरे जिले में आज दीवाली जैसा नजारा देखने को मिला. सभी लोगों ने कहा कि एकजुटता, जागरुकता, संकल्प और संयम से कोरोना को परास्त करेंगे.
जिले वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कोरोना के खिलाफ जलने वाली हर रौशनी को लोगों ने राष्ट्रीय एकता, उत्साह और हौसले का प्रतीक बताया. देशवासियों की एकता और संकल्प शक्ति से कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. इसी तरह हमें आगे भी मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है. इस मौक पर बच्चे, बूढे जवान सभी उत्साह से सराबोर दिखे.
पीएम ने लोगों से की थी अपील
बता दें कि पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को देशवासियों को वीडियो संदेश में रविवार के रात 9 बजकर 9 मिनट पर दीपक या मोमबत्ती जलाने को कहा था. उन्होंने कहा था कि 5 अप्रैल (रविवार) को, रात 9 बजे अपने घरों में सभी बत्तियां बंद कर दें, अपने दरवाजों पर या अपनी बालकनी में खड़े हों, और 9 मिनट के लिए मोमबत्तियां या दीये, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाएं.