बक्सर: बिहार में आनंद मोहन की रिहाई पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी नेता खुलकर तो नहीं पर दबी जुबान से आनंद मोहन के रिहाई पर बिहार सरकार के निर्णय पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर पहुंचे. उन्होंने आनंद मोहन का नाम लिए ही बिना बिहार सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार आज बारूद के ढेर पर बैठा है. कभी भी ब्लास्ट हो सकता है. बिहार दुर्दांत अपराधियों पीएफआई और आतंकवादियों का गढ़ बनते जा रहा है.
ये बी पढ़ें: Anand Mohan Release: 'आनंद मोहन सिंह की रिहाई गैर संवैधानिक', नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
महागठबंधन के नेता अपराधियों को लगा रहे गले: बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि महागठबंधन के नेता अपराधियों को गले मिलाकर 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का ख्वाब सजा रहे है. लेकिन उनका यह ख्वाब पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है और देश को संभालने का सपना देख रहे हैं. वे विपक्षी एकजुटता के लिए बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा कर रह हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होने वाला है.
जंगल राज पार्ट टू का आगाज: बक्सर सांसद ने कहा कि जिस तरह से बिहार में हत्या, बलात्कार, डकैती, सामूहिक गैंगरेप, लूट हो रहा है. इससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में जंगलराज पार्ट टू का आगाज हो गया है. यही कारण है कि बिहार की वर्तमान सरकार अब अपराधियों के साथ गलबहिया करके बिहार की जनता को डराना चाह रही है. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा कर रह है.
"बारूद के ढेर पर बैठा है बिहार. बिहार में पीएफआई, दुर्दांत अपराधियों और आतंकवादियों के साथ गलबहियां कर आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ लेना चाहते है नीतीश कुमार. उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है." - अश्विनी कुमार चौबे, बीजेपी सांसद वे केंद्रीय राज्य मंत्री
दिल्ली बहुत दूर: उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के परिणामों का भविष्वाणी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार इनदिनों बंगाल से लेकर दिल्ली तक तमाम भ्रष्टाचारियों को एकजुट करने के लिए माधुरी चाल चल रहे हैं, लेकिन देश की जनता ऐसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी. जो अपराधियों, आतंकवादियों और बाहुबलियों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा कर उनकी झोली भरेगी. बिहार के 40 के 40 सीट नरेंद्र मोदी को देगी.