ETV Bharat / state

बक्सरः क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रवासियों का सीएम ने पूछा हालचाल, कहा- बिहार में ही देंगे रोजगार - cm nitish kumar

क्वॉरेंटाइन सेंटर में कम्प्यूटर के अलावा, मोबाइल पर भी वीडियो कॉफ्रेसिंग से जुड़ने की व्यवस्था की गई. इस दौरान अधिकारियों ने मोबाइल से सेंटर पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. बातचीत के दौरान प्रवासियों ने सीएम के समक्ष रोजगार देने की बात उठाई.

buxar
buxar
author img

By

Published : May 24, 2020, 9:43 PM IST

बक्सरः सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को जिले के दो क्वॉरेंटाइन सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जायजा लिया. सीएम ने सीनियर डीएवी स्कूल और केपी प्लस टू हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में किए गए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सेंटर पर सबी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं, प्रातःकाल में कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास और व्यायाम की व्यवस्था करवाई गई है.

सीनियर डीएवी पब्लिक स्कूल, लालगंज, इटाढ़ी रोड सेंटर में डीएम अमन समीर, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, सिविल सर्जन एसडीओ सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि प्रवासियों को पौष्टिक नाश्ता, दिन का भोजन और रात का भोजन दूध के साथ तय माप दण्ड के अनुसार दिया जा रहा है. जिले में 374 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जहां, 25,420 प्रवासी कामगार और मजदूर रह रहे हैं. इसमें 4,338 श्रमिकों को तय समय सीमा के बाद घर भेजा गया है. वतर्मान में 20,081 प्रवासी कामगारों सेंटर पर रह रहे हैं.

buxar
पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाल जानते सीएम

स्किल्ड मजदूरों की हुई पहचान

स्किल्ड मैपिंग के क्रम में 8,745 कामगार स्कील वाले पाए गए. जबकि 7128 कामगार अनस्कीलड. इसके अलावा अन्य छोटे-मोटे कार्य करने वालों की संख्या 4,036 पाई गई है. डीएम बताया कि सेंटर पर वोटर आईडी बनाया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने प्रवासी मजदूरों से से हालचाल जाना. पिछले चार साल से सूरत में कार्य कर रहे कामगारों ने सीएम से बातचीत की. कामगारों ने बताया कि लॉक डाउन में कोई मदद नहीं मिल रहा था मजबूरन वापस अपने घर आना पड़ा.

buxar
सेंटर का लाइव वीडियो दिखाते जिलाधिकारी

सीएम से रोजगार की मांग

इस दौरान प्रवासियों ने सीएम से बिहार में ही रोजगार की मांग की. इस पर सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार रोजगार के लिए प्रयास कर रही है. ताकि किसी को भी बाहर नहीं जाना पडे़. वहीं, हैदराबाद सिमेंट प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने भी अपनी आप बीती सीएम को बतायी. इस दौरान डीएम ने मोबाइल पर लाइव के जरिए सीनियर डीएवी स्कूल में की गई व्यवस्था को दिखाया जिस पर सीएम ने संतोष जताया. वहीं, केपी प्लस टू हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर से उप विकास आयुक्त ने सीएम को पूरी जानकारी दी. कामगारों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत के दौरान उनकी पूरी आप बीती सुनी.

buxar
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद अधिकारी

बक्सरः सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को जिले के दो क्वॉरेंटाइन सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जायजा लिया. सीएम ने सीनियर डीएवी स्कूल और केपी प्लस टू हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में किए गए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सेंटर पर सबी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं, प्रातःकाल में कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास और व्यायाम की व्यवस्था करवाई गई है.

सीनियर डीएवी पब्लिक स्कूल, लालगंज, इटाढ़ी रोड सेंटर में डीएम अमन समीर, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, सिविल सर्जन एसडीओ सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि प्रवासियों को पौष्टिक नाश्ता, दिन का भोजन और रात का भोजन दूध के साथ तय माप दण्ड के अनुसार दिया जा रहा है. जिले में 374 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जहां, 25,420 प्रवासी कामगार और मजदूर रह रहे हैं. इसमें 4,338 श्रमिकों को तय समय सीमा के बाद घर भेजा गया है. वतर्मान में 20,081 प्रवासी कामगारों सेंटर पर रह रहे हैं.

buxar
पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाल जानते सीएम

स्किल्ड मजदूरों की हुई पहचान

स्किल्ड मैपिंग के क्रम में 8,745 कामगार स्कील वाले पाए गए. जबकि 7128 कामगार अनस्कीलड. इसके अलावा अन्य छोटे-मोटे कार्य करने वालों की संख्या 4,036 पाई गई है. डीएम बताया कि सेंटर पर वोटर आईडी बनाया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने प्रवासी मजदूरों से से हालचाल जाना. पिछले चार साल से सूरत में कार्य कर रहे कामगारों ने सीएम से बातचीत की. कामगारों ने बताया कि लॉक डाउन में कोई मदद नहीं मिल रहा था मजबूरन वापस अपने घर आना पड़ा.

buxar
सेंटर का लाइव वीडियो दिखाते जिलाधिकारी

सीएम से रोजगार की मांग

इस दौरान प्रवासियों ने सीएम से बिहार में ही रोजगार की मांग की. इस पर सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार रोजगार के लिए प्रयास कर रही है. ताकि किसी को भी बाहर नहीं जाना पडे़. वहीं, हैदराबाद सिमेंट प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने भी अपनी आप बीती सीएम को बतायी. इस दौरान डीएम ने मोबाइल पर लाइव के जरिए सीनियर डीएवी स्कूल में की गई व्यवस्था को दिखाया जिस पर सीएम ने संतोष जताया. वहीं, केपी प्लस टू हाई स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर से उप विकास आयुक्त ने सीएम को पूरी जानकारी दी. कामगारों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत के दौरान उनकी पूरी आप बीती सुनी.

buxar
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.