बक्सर: जिले में बाहरी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी के दो नेता बागी हो गए हैं. पार्टी के फैसले का विरोध कर रहे विनोद चौबे ने निर्दलीय और रवि रंजन ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
क्या कहते हैं बागी नेता
बीजेपी नेताओं का कहना है कि लंबे समय से बक्सर लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारने की मांग किए जाने के बाद भी पार्टी बार-बार बाहरी प्रत्याशी को उम्मीदवार बना रही है, जिससे नाराज पार्टी के नेता और पूर्व आईआरएस अधिकारी विनोद चौबे और रवि रंजन ने अलग राह चुन लिया है.
पार्टी के फैसले से जनता आहत- विनोद चौबे
पार्टी के फैसले से नाराज विनोद चौबे ने कहा कि यहां की जनता आहत है. जनता चाहती है तभी मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने को राजी हुआ हूं.
पार्टी ने नहीं सुनी कार्यकर्ताओं की बात- रवि रंजन
वहीं, पार्टी के पूर्व नेता रवि रंजन ने कहा कि भाजपा हमारे खून में बसी है ,बार-बार पीएमओ को भी पत्र लिखकर यहां की स्थिति से अवगत कराने के बाद भी पूर्व की तरह इस बार भी बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया गया है. जिसके कारण बीजेपी को त्याग कर वे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.