ETV Bharat / state

'बढ़ते अपराध पर जल्द लगेगा लगाम, बक्सर पुलिस अलर्ट' - शिकंजा

लगातार बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 24 घंटे पुलिस गश्ती की व्यवस्था की है. उनका कहना है कि अपराध पर जल्द ही नकेल कसा जाएगा.

पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 4:01 PM IST

बक्सरः आए दिन जिले में हो रहे अपराधों पर बक्सर पुलिस कप्तान ने सफाई दी है. पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि बक्सर पुलिस जल्द ही अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब होगी. साथ ही पुलिस ने यह कबूल किया है कि 2019 के चुनाव के बाद आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है.

विगत 23 मई से अबतक अपराध के आंकड़ों को देखा जाए तो इस एक महीने में दर्जनों लोगों की हत्या हुई है. एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 24 घंटे पुलिस गश्ती की व्यवस्था की है. इसके लिए सभी थानों में 2-2 गाड़ियों की व्यवस्था कर दी गयी है.

पुलिस कप्तान ने दी सफाई

उन्होंने बताया कि अबतक जितने भी केस रजिस्टर्ड हुए हैं उससे संबंधित सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और केस के निष्पादन के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. पुलिस गश्ती की जांच करने के लिए सुपरवाइजर ऑफिसर को भी नियुक्त किया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पेट्रोलिंग हो रही है या नहीं. उन्होंने दावा किया कि बक्सर पुलिस जल्द ही जिले में शांति कायम करने में सफल होगी.

बक्सरः आए दिन जिले में हो रहे अपराधों पर बक्सर पुलिस कप्तान ने सफाई दी है. पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि बक्सर पुलिस जल्द ही अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब होगी. साथ ही पुलिस ने यह कबूल किया है कि 2019 के चुनाव के बाद आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है.

विगत 23 मई से अबतक अपराध के आंकड़ों को देखा जाए तो इस एक महीने में दर्जनों लोगों की हत्या हुई है. एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 24 घंटे पुलिस गश्ती की व्यवस्था की है. इसके लिए सभी थानों में 2-2 गाड़ियों की व्यवस्था कर दी गयी है.

पुलिस कप्तान ने दी सफाई

उन्होंने बताया कि अबतक जितने भी केस रजिस्टर्ड हुए हैं उससे संबंधित सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और केस के निष्पादन के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. पुलिस गश्ती की जांच करने के लिए सुपरवाइजर ऑफिसर को भी नियुक्त किया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पेट्रोलिंग हो रही है या नहीं. उन्होंने दावा किया कि बक्सर पुलिस जल्द ही जिले में शांति कायम करने में सफल होगी.

Intro:बक्सर/एंकर-आये दिनों जिला में हो रही हत्या,लूट,डकैती एवं गोली बारी की घटनाओं पर,बक्सर पुलिस कप्तान ने दी सफाई,जल्द ही अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में बक्सर पुलिस होगी कामयाब,आम चुनाव 2019 के बाद सर उठाने लगे है, अपराधी।,अपराध की घटनाओं में हुआ है,इजाफा।


Body:एक तरफ जहां बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आए दिन हो रहे अपराधी एवं अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार थाना स्तर से लेकर बड़े अधिकारियों तक को सख्त निर्देश देते दिख रहे हैं । उसके बाद भी ना तो अपराधियों के हौसले कम हो रहे हैं। और ना ही अपराधिक घटनाओं में कमी दिखाई दे रहा है। कुछ ऐसे ही तस्वीर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के गृह जिला बक्सर में देखने को मिल रहा है, जहां अपराधी दिनदहाड़े खून की होली खेल कर आराम से निकल जाते हैं, और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। विगत 23 मई से अब तक अपराध के आंकड़ों को देखा जाए तो इस एक माह में दर्जनों लोगों की हत्या अपराधियों द्वारा कर दिया गया, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल होकर इलाजरत है , दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी यह माना की आम चुनाव 2019 के बाद जिला में अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुई है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 24 इंटू सेवन पुलिस गश्ती की व्यवस्था किया गया है, इसके लिए सभी थानों में 2-2 गाड़ियों की व्यवस्था कर दिया गया है ,अब तक जितने भी केस रजिस्टर्ड हुए हैं ,उससे संबंधित सभी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं केस के निष्पादन के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है पुलिस गश्ती की जांच करने के लिए सुपरवाइजर ऑफिसर को भी नियुक्त किया गया है,ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पेट्रोलिंग हो रहा है,या नही, बक्सर पुलिस जल्द ही जिला में शांति कायम करने में सफल होगी।

byte-उपेन्द्र नाथ वर्मा-बक्सर पुलिस कप्तान


Conclusion:गौरतलब है, की बक्सर जिला में पुलिस के तमाम दावा को दरकिनार करते हुए, अपराधी जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में घुसकर सरपंच रामजी सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिससे साफ हो जाता है कि, पुलिस लाख दावा कर ले अपराधियों के हौसले में कोई कमी नहीं आया है । जब बिहार के डीजीपी के गृह जिला में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है ,तो अन्य इलाकों की क्या हालात होंगे यह किसी से छिपा नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.