ETV Bharat / state

बक्सर: विधानसभा चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, सांसदों को मिला होम वर्क - सांसदों को मिला होम वर्क

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बस्कर में बीजेपी ने सभी सांसदों को 60 पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए होमवर्क दिया है. सांसद अजय निषाद ने कहा कि इस बार एनडीए के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है.

ETV BHARAT
विधानसभा चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:33 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है. जिला के चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जिले के चारो विधानसभा सीट जितने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.


2015 में हुई थी करारी हार
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐसी आंधी चली कि बीजेपी चारों विधानसभा सीट पर चुनाव हार गई. लेकिन इस बार नीतीश कुमार के साथ होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है. यहीं कारण है कि अब तक भारतीय जनता पार्टी के 1 दर्जन से अधिक नेता बक्सर जिला में जनसंपर्क अभियान चलाकर चारों विधानसभा सीट जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं.

विधानसभा चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत.
सांसदों को मिला होमवर्कबिहार विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सभी सांसदों को 60 पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए होमवर्क दिया गया है. इस कड़ी में बक्सर पहुंचे मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के 243 विधानसभा सीट पर पूरी तरह से तैयार है. वहां जदयू, लोजपा या बीजेपी के कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में आएंगे तो उनकी जीत सुनिश्चित है. 28 अक्टूबर को होगा मतदानगौरतलब है कि 1 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक जिला में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी एवं 12 अक्टूबर को कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है. 28 अक्टूबर को जिला के सभी विधानसभा सीट पर मतगणना होगा.

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है. जिला के चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जिले के चारो विधानसभा सीट जितने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.


2015 में हुई थी करारी हार
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐसी आंधी चली कि बीजेपी चारों विधानसभा सीट पर चुनाव हार गई. लेकिन इस बार नीतीश कुमार के साथ होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है. यहीं कारण है कि अब तक भारतीय जनता पार्टी के 1 दर्जन से अधिक नेता बक्सर जिला में जनसंपर्क अभियान चलाकर चारों विधानसभा सीट जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं.

विधानसभा चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत.
सांसदों को मिला होमवर्कबिहार विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सभी सांसदों को 60 पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए होमवर्क दिया गया है. इस कड़ी में बक्सर पहुंचे मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के 243 विधानसभा सीट पर पूरी तरह से तैयार है. वहां जदयू, लोजपा या बीजेपी के कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में आएंगे तो उनकी जीत सुनिश्चित है. 28 अक्टूबर को होगा मतदानगौरतलब है कि 1 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक जिला में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी एवं 12 अक्टूबर को कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है. 28 अक्टूबर को जिला के सभी विधानसभा सीट पर मतगणना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.